इंग्लैंड के भारतीय क्रिकेट टीम 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है इस मैच कि पहली पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बोर्ड पर 387 रन लगा दिए है। इस सीरीज के अभी तक जीतने भी मुकाबले खेले गए है। सभी में काफी रोमांच और उत्साह देखने को मिला है। वही तीसरे दिन के मैच में जब इग्लैंड क्रिकेट टीम मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो दूसरे ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद आप भी हैरान होने वाले हैं।
गिल और क्रॉली के बहस का वीडियों सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल :
दरअसल इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी खराब तरह से खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे कि दोनों ही खिलाड़ियों का मैच खेलने का बिल्कुल भी मूड नहीं है। इन्ही हरकतों के कारण दोनों ओवरन बल्लेबाजों कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान से बहस भी हो जाती है। जिसके बाद शुभमन गिल काफी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और ऐसी बात बोल देते है जो कि काफी ज्यादा खंदी है।
Watch: Some B**: A frustrated Shubman Gill’s expletive-laden expletive attack on England’s Zak Crawley after what appeared to be time-wasting tactics from England openers in the final moments on Day 3.#Trending#Cricket#ViralVideo#ShubmanGill#ZakCrawley#INDvsENG… pic.twitter.com/xRoWNJAxpl
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 13, 2025
सोशल मीडिया पर तीसरे दिन बहस का यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियों को काफी पसंद कर रहे है इसी के साथ ही इस वीडियों पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। तो आइए आपको भी बताते है कि आखिर बहस के बीच शुभमन गिल ने कौन सी बात बोल दी हैं।
क्रॉली के बारे में गिल ने कही ये बात :
दरअसल तीसरे टेस्ट मैच कि दूसरी पारी का पहला ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फेंक रहे थे। जिसमें पहली गेंद में क्रॉली ने बुमराह को बीच में ही रोक दिया। लेकिन बुमराह ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन इसके बाद जब बुमराह ने जब ओवर कि तीसरी गेंद फेंकी तो एक बार फिर से क्रॉली क्रिज से ही हट गए।
जिसके बाद बुमराह को नाराज हो गए और इसके बारे में अपायर से शिकायत भी कि लेकिन अंपायर ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी बात पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल गिल काफी ज्यादा गुस्सा हो गए। गुस्से में गिल ने क्रॉली को एक काफी गंदी बात बोल दी जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में खुल कर नहीं बता सकते हैं।
डकेट के बोलने पर और भी बिगड़ा मामला :
इस मामले ने उस समय आग पकड़ ली भारतीय टीम के कप्तान गिल और क्रॉली के बीच बहस में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट बीच में आ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियों में आप देख सकते है बहस के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी एक पास आ जाते हैं।
इसी के साथ ही जब बेन डकेट बीच में आ गए तो भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सीराज भी आग बबूला हो गए जिसके बाद अंपायर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को समझाया और मामले को शांत करने कि कोशिश की।