गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच बनने के बाद से ही वनडे, टी20 और टेस्ट के लिए अलग-अलग टीम बनाना शुरू कर दिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर कोच श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेली, लेकिन इस दौरान उनका बतौर कोच प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. एक तरफ जहां उनकी कोचिंग में भारत ने श्रीलंका को टी20 में 3-0 से हराया है, वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को 0-2 से मात खानी पड़ी.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अगर भारत के लिए नहीं खेल रहा है, तो उसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पड़ेगा. बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दिया है. हालांकि इसी बीच टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर बुरी खबर आ रही है और वो ये है कि टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी अब कभी भी भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
Gautam Gambhir की कोचिंग में खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर
भारत को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन उसके पहले कोई दूसरा टूर्नामेंट नहीं है, तो बीसीसीआई ने खाली बैठे सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वो दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लें, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें किसी भी टीम ने अपने हिस्से में शामिल नही किया है.
वो 2 खिलाड़ी हैं भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे. अब ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. इसीलिए बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को किसी भी टीम में जगह नहीं दी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई से पहले ही साफ कर दिया था.
2023 से बाहर बैठे हैं ये दोनों खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे टीम में डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 90 वनडे मैच खेले हैं और 2962 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में उन्हें वनडे में 2018 में अंतिम बार खेलने का मौका मिला, तब से उन्होंने भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. वहीं अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अंतिम टी20 मैच भी 2016 में खेला था, तब से वो टी20 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.
अब अगर अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2023 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला है. 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर उन्होंने 5077 रन बनाए हैं, इस दौरान 12 शतक और 26 अर्द्धशतकीय पारी खेली है.
वहीं चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो वो हमेशा से भारत की दिवार के नाम से जाने जाते हैं. वनडे में उन्होंने कुछ खास नहीं किया इसीलिए उन्हें सिर्फ 5 मैचों में ही खेलने का मौका मिला. वहीं टेस्ट में उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. चेतेश्वर पुजारा ने राहुल द्रविड़ की जगह 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था तब से उन्होंने अब तक कुल 103 मैच खेल चुके हैं. तब से लेकर उन्होंने 7195 रन बनाए हैं.
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में खेला था और तब से टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपने करियर में 19 शतक और 35 अर्द्धशतकीय पारी खेली है.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना बेहद मुश्किल है.