gautam gambhir Rahul Dravid
gautam gambhir and Rahul Dravid

1983 के बाद भारतीय टीम (Team India) ने 2 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है. इन विश्व कप ट्रॉफी जीतने में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम के कप्तान थे, लेकिन इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने निभाई है. बीसीसीआई (BCCI) अब इस दिग्गज खिलाड़ी को इसका ईनाम देने वाली है और खबरों की मानें तो इस महीने के अंत तक बीसीसीआई, अधिकारिकतौर पर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बना सकती है.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल यानि की 29 जून 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो जायेगा और नये कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू हो जायेगा. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही भारतीय टीम के अगले कोच होंगे. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बीसीसीआई के सामने कुछ शर्त रखी थी और बीसीसीआई ने अब उनकी शर्त मान ली है.

30 जून 2024 तक बीसीसीआई कर देगी नये कोच के नाम का ऐलान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद बीसीसीआई नये कोच के नाम की घोषणा करेगी. खबरों की मानें तो बीसीसीआई के सामने कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने कुछ शर्ते रखी थी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ तौर पर ये बात कही थी कि वो भारतीय टीम के कोच तभी बनेंगे जब बीसीसीआई उनके शर्त को मानेंगी.

अब दैनिक भास्कर की मानें तो बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सभी शर्तें स्वीकार कर ली है और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया का नया कोच बना दिया जायेगा. इस महीने के अंत में गौतम गंभीर को टीम इंडिया की कमान सौंप दी जाएगी.

खबरों के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने कहा है कि

“गंभीर को लेकर बीसीसीआई अपना फैसला बना चुका है और कोच के रूप में उनका चयन हो चुका है. सूत्र के अनुसार  T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम का साथ छोड़ने वाले राहुल द्रविड़ को गंभीर रिप्लेस करेंगे.”

Gautam Gambhir कोच बनते ही करेंगे टीम में बदलाव

भारतीय टीम का कोच बनते ही गौतम गंभीर, टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव होंगे. गौतम गंभीर की शर्तो में एक शर्त ये भी थी कि वो कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कुछ बदलाव करना चाहते हैं और इसके बीच में उन्हें किसी प्रकार की दखलंदाजी नहीं चाहिए.

रिपोर्टस के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे तो वो अपने मनपसंद स्पोर्ट स्टाफ के साथ टीम के साथ जुड़ेंगे. इसके अलावा वो टीम इंडिया में कुछ और भी बदलाव चाहते हैं.

गौरतलब है कि जब रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने तो उन्होंने सपोर्ट स्टाफ में कुछ बदलाव नहीं किया. उन्होंने विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच बनाए रखा तो पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच बनाया, जबकि रवि शास्त्री जब कोच थे तो बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ही थे, लेकिन गेंदबाजी कोच भरत अरुण रहे.

अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनेंगे तो सपोर्ट स्टाफ पूरी तरह से बदल सकता है, गौतम गंभीर अपने मनपसंद का सपोर्टस्टाफ रख सकते हैं.

ALSO READ: नवजोत सिंह सिद्धू ने किया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के विजेता की भविष्यवाणी, कहा भारत, ऑस्ट्रेलिया नहीं ये देश है दुनिया का बेस्ट टीम