Gautam Gambhir Team India new head coach
Gautam Gambhir Team India new head coach

Gautam Gambhir: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. राहुल द्रविड़ ने आगे इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है ऐसे में बीसीसीआई ने नये भारतीय कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे और इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस रेस में सबसे आगे हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भारतीय टीम का कोच बनना तय है, लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. गौतम गंभीर टीम इंडिया में चयन के एक नियम में बदलाव करना चाहते हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने बीसीसीआई के इस नियम का विरोध किया था.

Gautam Gambhir के कोच बनते ही भारतीय टीम में होगा ये बड़ा बदलाव

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यो-यो टेस्ट पर अपनी आपत्ति जताई है. गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम में चयन के लिए सिर्फ फिटनेस ही आधार नहीं होना चाहिए. भारतीय टीम के भावी कोच गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा कि

“फिटनेस एक फैक्‍टर होना चाहिए, लेकिन मैं इस बात से भी सहमत नहीं हूं कि फिट कहलाने के लिए हमें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. फिटनेस का सीधा संबंध ट्रेनर से होना चाहिए. अगर किसी ट्रेनर को लगता है कि आप पर्याप्त फिट हैं. कुछ लोग शारीरिक रूप से इतने मजबूत होते हैं कि वे जिम में बहुत अधिक वजन उठा सकते हैं.”

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“यो-यो टेस्‍ट के कारण अगर किसी खिलाड़ी का टीम में सिलेक्‍शन नहीं होता है तो यह मुझे नहीं लगता कि यह तरीका सही है. आप प्‍लेयर्स को उनके टैलेंट, उनकी बैटिंग स्किल, उनकी बॉलिंग स्किल के आधार पर चुनते हैं. यह ट्रेनर का काम है उनकी फिटनेस पर काम करते रहना और उन्हें शारीरिक रूप से भी बेहतर बनाते रहना. सिर्फ इसलिए कि कोई यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाता और उसका सिलेक्‍शन नहीं हो पाता, मुझे लगता है कि यह थोड़ा अनफेयर है.”

आईसीसी विश्व कप 2027 तक भारतीय टीम के कोच रह सकते हैं Gautam Gambhir

गौतम गंभीर अगर भारतीय टीम के कोच बनते हैं, तो उनका कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर आईसीसी विश्व कप 2027 तक भारतीय टीम के कोच रहेंगे. आईसीसी विश्व कप 2027 नवंबर-दिसम्बर के मौसम में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाना है.

गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स को तीसरी बार आईपीएल विजेता बनाया है. पहले 2 बार गौतम गंभीर ने केकेआर को बतौर कप्तान चैम्पियन बनाया था, लेकिन इस बार वो टीम के मेंटोर थे और इस बार पहली बार में ही उन्होंने केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीताई.

ALSO READ: कनाडा के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई सामने, टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत