Virat Kohli and Gautam Gambhir
विराट की सिफारिश पर टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी, नहीं तो अब तक गंभीर ने दिखा दिया होता बाहर का रास्ता!

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद भारतीय टीम (Team India) का नया कोच बनाया गया है. गौतम गंभीर जबसे भारतीय टीम के कोच बने हैं, तब से लगातार वो टीम में बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं. गौतम गंभीर हर सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका देते हैं, इसके साथ ही फ्लॉप सीनियर्स खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती, हालांकि उन्हें वनडे सीरीज में 0-2 से सीरीज गंवाई, लेकिन बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी, जिसमे दूसरे टेस्ट मैच में उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ड्रा होता हुआ मैच हरा दिया, ये मैच टीम इंडिया ने सिर्फ 2 दिन में खत्म कर दिया.

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी

भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच बनने से पहले ही साफ कर दिया था कि सीनियर्स खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो ही वो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, नहीं तो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा और भविष्य की टीम इंडिया बनाया जायेगा. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, तब से ये देखने को भी मिल रहा है.

हालांकि इस दौरान एक ऐसा खिलाड़ी है, जो लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया में खेलता नजर आ रहा है और वो खिलाड़ी ई केएल राहुल. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार मौका मिल रहा है. श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में न सिर्फ मौका दिया गया, बल्कि उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका दिया गया.

इस दौरान केएल राहुल के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी को छोड़ दें तो बाकी पुरे सीरीज में ये खिलाड़ी फ्लॉप ही रहा, लेकिन फिर भी उन्हें मौका मिल रहा है. उम्मीद है कि उन्हें न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा बल्कि वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे जायेंगे और प्लेइंग 11 में भी खेलते नजर आयेंगे.

विराट कोहली की सिफारिश पर खेल रहे हैं केएल राहुल?

केएल राहुल और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं और यही वजह है कि लखनऊ सुपर जायंटस से निकाले जाने की खबरों के बीच अब रिपोर्ट्स आ रही है कि विराट कोहली की आरसीबी में ये खिलाड़ी कप्तानी करते हुए नजर आएगा.

पिछले कुछ समय से क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग पर लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रहा है. ऐसे में लोगों का मानना है कि विराट कोहली की सिफारिश पर अभी तक वो बचे हुए हैं, नही तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा चुके होते.

ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो खत्म कर सकता है करियर

केएल राहुल लो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो जारी रहा तो ये तय है कि उन्हें विराट कोहली भी नहीं बचा सकते हैं, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चयनकर्ता अजित अगरकर उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

ALSO READ: IND vs NZ: शमी की वापसी, शार्दुल बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल