Gautam Gambhir Trolls

Gautam Gambhir: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया. टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम (Srilanka Cricket Team) ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. भारतीय टीम ने श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेके और 26.1 ओवरों में 138 रनों पर ही आलआउट हो गई.

भारतीय टीम को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना था, लेकिन टीम इंडिया ऐसा करने में असफल रही. 27 सालों में ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने कोई वनडे सीरीज गंवाई है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस वनडे सीरीज में पहली बार भारतीय टीम के लिए बतौर कोच मैदान में थे, लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा.

Gautam Gambhir हुए जमकर ट्रोल

भारतीय टीम को तीसरे वनडे में 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के इस हार की वजह से नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जमकर ट्रोल होना पड़ा. भारतीय फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सीरीज हार के लिए आड़े हाथो लिया. 27 सालों में ये पहला मौका है, जब भारत को श्रीलंका के सामने हार का सामना करना पड़ा है.

श्रीलंका ने भारत को 1997 में अंतिम बार हराया था, तब से भारतीय टीम को श्रीलंका के सामने किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ट्वीट पर कैसे सोशल मीडिया पर भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ट्रोल किया जा रहा है.

भारत को श्रीलंका ने 110 रनों से तीसरे वनडे में शिकस्त देकर 2-0 से जीती सीरीज

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निशांका, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. श्रीलंका की बल्लेबाजी पर रियान पराग के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज अंकुश नहीं लगा सका.

वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पिछले 2 बार की तरह इस बार भी बुरी तरह से फ्लॉप रही. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए, वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर वाशिंगटन सुंदर रहे, जिन्होंने 30 रन बनाए. भारत की पूरी टीम मात्र 26.1 ओवरों में आलआउट हो गई.

ALSO READ: IND vs SL: गौतम गंभीर के कोचिंग के पहले ही मैच में फेल हुई भारतीय टीम, श्रीलंका ने 110 रनों से हराकर 2-0 से जीता सीरीज