Gautam Gambhir Team India BCCI Mayank Agrawal
150 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए लड़ेंगे गौतम गंभीर? 4 साल से है टीम इंडिया से बाहर, अब लगा रहा रनों का अंबार

भारतीय टीम (Team India) अभी हाल ही में पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) से 0-3 और फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से 1-3 से सीरीज हारकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की रेस से बाहर हो चुकी है. अब भारतीय टीम का फोकस चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीतने पर होगा. 22 जनवरी से भारतीय टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई की उड़ान भरेगी, उसके पहले 12 जनवरी से पहले टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. आईसीसी ने सभी देशों को 12 जनवरी का समय दिया है उसके पहले सभी देशों को अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले हैं. भारतीय टीम का ऐलान 11 या फिर 12 जनवरी हो होने वाला है.

चैम्पियंस ट्रॉफी में एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी Team India

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम के साथ उतरने वाली है. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में बीसीसीआई को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के भारतीय टीम का चयन करते समय कई चुनौतियों का सामना करना होगा. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली टीम एक ऐसी टीम चुनना चाहेगी, जो भारत को 2013 के बाद एक बार फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीता सके.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, उनकी कोचिंग में जब भी टीम का चयन होता है वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में जगह दिलाने की भरपूर कोशिस करते हैं. गौतम गंभीर ने कोच बनने के पहले ही ये साफ कर दिया था कि अगर वो टीम इंडिया के कोच बनेंगे तो उन्हें अपने हिसाब से टीम चुनने की छूट होगी.

मयंक अग्रवाल के लिए बीसीसीआई से भिड़ेंगे गौतम गंभीर?

गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, वो खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलेगा? बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मयंक अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 शतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल ने इस दौरान 7 मैचों में 613 रन बना चुके हैं. मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मैचों में 114 के स्ट्राइक रेट और 153.25की औसत से 613 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल के इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में 47, 18, 139, 100, 124, 69, 116* रन बनाए हैं.

मयंक अग्रवाल पिछले 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. मयंक अग्रवाल अब तक भारत (Team India) के लिए कुल 5 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 17.20 की औसत और 103.61 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रनों का है.

विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मयंक अग्रवाल ने भारतीय वनडे टीम का दरवाजा खटखटाया है. मयंक अग्रवाल को अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

ALSO READ: IND vs ENG: ईशान विकेटकीपर, अभिषेक-संजू ओपनर, रियान-दुबे की वापसी, इंग्लैंड के 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स