Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

आईसीसी ने जब से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की शुरूआत की है, तब से ही टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार इसके फाइनल में जगह बनाती हुई नहीं नजर आ रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की बड़ी-बड़ी गलतियां अब टीम को बहुत ज्यादा भारी पड़ रही हैं। जिसके कारण ही WTC फाइनल का सपना भी टूट रहा है।

Gautam Gambhir ने किए कुछ गलत फैसले

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का WTC फाइनल जाने का सपना लगातार तीसरी बार साकार होता हुआ नजर आ रहा था। जिसके बाद हेड कोच की भूमिका अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई, जिनके आने के बाद से ही टीम इंडिया की मुश्किलें भी और ज्यादा बढ़ गई हैं।

दरअसल घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को 5 मुकाबले खेलने थे, जिसमें अगर टीम ने सभी मैच जीत लिए होते तो फाइनल की राह बेहद आसान हो जाती। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में अब टीम को अब फाइनल खेलने के लिए बचे हुए 6 मैच में से 4 में जीत दर्ज करनी होगी, तभी उनके लिए राह आसान हो सकेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ गौतम गंभीर ने पहले दोनों ही मैचों में प्लेइंग 11 में बड़ी-बड़ी गलतियां की है। पुणे टेस्ट मैच में जहाँ आकाश दीप को मौका दिया तो वहीं पहले मैच में विराट कोहली का बल्लेबाजी नंबर बदलना भारी पड़ गया। 

टीम इंडिया से हो गई बहुत बड़ी गलती

बैंगलोर टेस्ट मैच में नंबर 4 पर सरफराज खान ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी लेकिन उसके बाद भी पुणे टेस्ट में उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। जो गलती गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ही मानी जाती है। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी पुणे टेस्ट से बाहर करना मैनेजमेंट की गलती ही माना गया।

जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं, तभी से वो आक्रामक क्रिकेट खेलने ही बात कर रहे हैं। जो पहले 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने करने की कोशिश की लेकिन वो बुरी तरह से नाकाम रहे। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को वनडे की तरह खेलने की गलती गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम की मुश्किलें बढ़ रही है। इससे टीम इंडिया के हाथ से भी एक आईसीसी ट्रॉफी निकल गई।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बदल गई पूरी टीम इंडिया, 1 या 2 नहीं पुरे 11 खिलाड़ी हुए बाहर, रोहित-गंभीर की बढ़ी मुसीबत