Posted inक्रिकेट, न्यूज

लॉर्ड्स के मैदान में खुले आम गाली देते हुए नजर आए हेड कोच Gautam Gambhir, अब वजह आई सामने

GAUTAM GAMBHIR ANGRY IND VS ENG LORDS
लॉर्ड्स के मैदान में खुले आम गाली देते हुए नजर आएं हेड कोच Gautam Gambhir, अब वजह आई सामने

Gautam Gambhir viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक दिखाई दे रहा है। दरअसल तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गर्म गर्मी देखने को मिली। दोनों ही टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे के ऊपर काफी एग्रेसिव मोड में नजर आए।

हालांकि इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे हुए किसी को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वाशिंगटन सुंदर ने उड़ाई जो रूट की गिल्लियां

लॉर्ड्स  टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत काफी ज्यादा फर्स्ट दिखाई दे रही थी। इंग्लैंड टीम में शुरुआती विकेट जहां जल्दी-जल्दी करवा दिए तो वहीं एक छोर पर जरूर डटे हुए थे कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही थी।

ऐसे में टीम इंडिया को जल्दी से जो रूट का विकेट निकलना था, क्योंकि रूट अगर मैदान पर टिक जाते तो शायद वह दूसरी पारी में भी शतक लगा देते।

इसके बाद कप्तान ने वाशिंगटन सुंदर को 42 वां ओवर थमाया और इस ओवर की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट की गलियां बिखेर दी। दूसरी पारी में जो रूट 40 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे।

लाइव मुकाबला के दौरान Gautam Gambhir ने दी गाली

दरअसल जो रूट के विकेट गिरते ही टीम इंडिया जहां पूरे जोश में दिखाई दे रही थी तो वहीं इस बीच कैमरामैन ने कैमरा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ घुमाया और वह काफी अग्रेशन में थे और कुछ अपशब्द कहते हुए नजर आए गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि वाशिंगटन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट हासिल हुए हैं और नीतीश कुमार रेड्डी आकाशदीप एक-एक विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।

भारत इंग्लैंड ने बनाया बराबर का स्कोर

हालांकि लौट के मैदान में इंग्लैंड की टीम ने जहां पहली पारी में 387 रन बनाए थे, तो वहीं टीम के लिए जो रूट ने शतक की बड़ी खेली थी। हालांकि इतने बड़े स्कोर के बाद भी टीम इंडिया पीछे नहीं हटी।

भारतीय टीम ने पहली पारी में बिल्कुल बराबर यानी की 387 रनों का ही बोर्ड टांग दिया। लॉर्ड्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों ही टीमों ने बराबर का स्कोर खड़ा किया हो।

Read More: शुभमन गिल की वजह से बर्बाद हो रहा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक जड़ चूका है भारत के लिए दोहरा शतक

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...