आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई. भारत ने भी 2023 वर्ल्ड कप का बदला लिया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा. ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन की रन की का लक्ष्य सामने रखा. भारतीय टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गयी.
अब 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेला जायेगा. वही भारत के साथ कौन टीम फाइनल में भिड़ेगी. यह आज फाइनल में सकती है. आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जायगे जिससे यह साफ़ होगा भारत किस टीम से भिड़ेगा.
रोहित शर्मा के बल्लेबाजी पर उठे सवाल, गंभीर ने दिया जवाब
बता दें, रोहित शर्मा की अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. वही भारतीय टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत तो देते है. लेकिन बड़ी पारी नहीं खेला पाए जिसके बाद खुद कोच गौतम गंभीर के प्रेस कांफ्रेंस में भी यह सवाल किया गया. जिसके बाद रोहित शर्मा का बचाव किया.
गौतम गंभीर से पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 26 की एवरेज से 104 रन बनाए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर 41 रन है. इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि, “आप यह नहीं भूलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले मैं आपको क्या जवाब दूं? भारतीय हेड कोच ने कहा कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपनी सारी ताकत झोंक दी है. आप रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन रन से कर रहे हैं, लेकिन आपको रोहित शर्मा का इम्पैक्ट याद रखना चाहिए.”
‘हम आंकड़ो के बजाय इम्पैक्ट पर जाते है..’
“जिस अंदाज में रोहित शर्मा बेफिक्र बल्लेबाजी कर रहे हैं, इससे हमारे ड्रेसिंग रूम में अच्छा मैसेज जाता है. आप रनों के साथ रोहित शर्मा के प्रदर्शन को आंकड़े जा रहे हैं, लेकिन हम उसके प्रभाव को देखते हैं. इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि आप जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते आंकड़ो के खेल में उलझ सकते हैं, लेकिन मैं कोच के तौर पर आंकड़ो के बजाय इम्पैक्ट को प्राथमिकता दूंगा.”