भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विराट कोहली की तुलना शेर जैसे जज्बे वाले खिलाड़ी से की. गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. साल 2011 में विराट कोहली ने विंडीज दौरे पर किंग्सटन में डेब्यू के साथ उनका टेस्ट करियर शुरू हुआ था और 14 साल के अंतराल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोहली के संन्यास पर कमेंट लिखते हुए लिखा, एक शख्स जिसके पास शेर जैसा जज्बा है. तुम्हें याद करूंगा चिक्स….बता दें कि इस समय टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली काफी लंबे समय तक एक साथ खेले हैं. कई बार दोनों के बीच मैदान में तनातनी देखने को मिली.
विराट कोहली के संन्यास से Gautam Gambhir समेत क्रिकेट जगत भावुक
BCCI ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
ICC ने कहा, भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक फॉर्मेट से विदा ली. सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा. विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोडकर विदा ली.
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली. टी-20 क्रिकेट के उभार के दौर में पारंपरिक फॉर्मेट की लोकप्रियता बनाए रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद…
विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कहा कि उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में पूर्व कप्तान और अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खलेगी. कहा कि उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव-भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज. सभी की कमी खलेगी. एक बेहतरीन टेस्ट दौर का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. गर्व के साथ.. इस साहस, आक्रामकता और बेमिसाल जूनून के लिए शुक्रिया विराट….