Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली. इस दौरान भारतीय टीम ने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.
भारतीय टीम ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ जीतने खिलाड़ियों को मौका दिया था, उसमे सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नही किया गया. जब भारतीय टीम ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी और केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप रहे थे, तब भी गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 से बाहर रखा, वहीं केएल राहुल को सभी 3 मैचों में मौका दिया गया.
Gautam Gambhir ने बताया क्यों नही मिला ऋषभ पंत को मौका
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही इंग्लैंड दौरे पर एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका नही मिला. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नही रहने वाले यशस्वी जायसवाल को भी 1 मैच में मौका मिला, इस दौरान उन्होंने 15 रन बनाए.
अब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि आखिर ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका क्यों नही दिया गया. इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि
“केएल हमारे नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस समय मैं यही कह सकता हूं. ऋषभ पंत को उनके मौके मिलेंगे लेकिन इस समय केएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दो विकेटकीपर्स नहीं खिला सकते.”
गौरतलब है कि केएल राहुल पहले 2 मैचों में 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, इस दौरान वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे फिर भी उन्हें तीसरे वनडे में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. इस दौरान उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और केएल राहुल ने इस दौरान मात्र 29 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली.
Gautam Gambhir ने बताया क्यों केएल राहुल से पहले अक्षर पटेल ने की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में केएल राहुल से पहले अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते नजर आए, पहले दोनों वनडे मैचों में अक्षर पटेल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की, जबकि केएल राहुल को नंबर 6 पर मौका मिला. वहीं तीसरे वनडे में अक्षर पटेल को नंबर 6 पर भेजा गया, जबकि उनसे पहले नंबर 5 पर केएल राहुल से बल्लेबाजी कराई गई.
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि
“किसी भी खिलाड़ी से ऊपर टीम की जरूरत है. हम औसत और आंकड़े नहीं देखते. हम देखते हैं कि कौन कब टीम के लिए अच्छा कर सकता है.”