Rahul Dravid and Gautam Gambhir
चैम्पियंस ट्रॉफी जीताने के बाद गौतम गंभीर ने बताई राहुल द्रविड़ की विश्व कप 2023 में गलती, कहा - "2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो..

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल को अपने नाम कर लिया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया ने किया है, उससे बेहतर प्रदर्शन बाकी किसी टीम ने नहीं किया है. आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है.

भारत ने इसके बाद जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद भारतीय टीम ने गजब की वापसी की है और पहले टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीता और फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब भी जीता है.

Gautam Gambhir ने बताई क्या हुई Rahul Dravid से विश्व कप 2023 में गलती

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में खेला था, वहीं इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही जीता था, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत ने पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेला और उसी में जीत हासिल की है. ऐसे में गौतम गंभीर ने बताया कि राहुल द्रविड़ की किस गलती की वजह से भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद कहा कि

“देखिये (6 गेंदबाज) इसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो चुकी थी. जब हम वनडे सीरीज हार गए थे. उस समय हमारी टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका रियान पराग निभा रहे थे. जबकि उससे पहले हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते थे. पांच फील्डर अंदर और दो नई गेंद. अगर आप पांच गेंदबाज के साथ मैदान में जाएंगे तो गेंदबाजी पर बहुत अधिक दबाव होगा.”

भारतीय कोच ने इस दौरान आगे कहा कि

“मेरा प्लान सिंपल था कि मुझे पहले दिन से छह गेंदबाज चाहिए थे. इसके लिए अगर बल्लेबाज की कुर्बानी देनी पड़े तो भी कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि बल्लेबाज मैच को सेट करते हैं और गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताकर देते हैं.”

गौतम गंभीर की कोचिंग में हुई थी भारतीय टीम की किरकिरी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, उसके बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में बेहद खराब रहा था. पहले भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं उसके बाद भारत को टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने घर में 3 मैचों की सीरीज में व्हाइटवाश का सामना करना पड़ा.

वहीं उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी को करारा जवाब दिया है और अपनी कोचिंग में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब अपने नाम किया है.

ALSO READ: Champions Trophy खत्म होते ही भारतीय टीम का अगल दौरा हुआ ऐलान, जानिए कब और किससे खेलना है भारत को अगला मैच