Gautam Gambhir Team India BCCI

भारतीय टीम Team India) की जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोचिंग शुरू की है, तब से कुछ अच्छा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। जिसके कारण ही अब उनके जगह को लेकर कई बड़े सवाल भी खड़े होने लगे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए उनकी जगह लेने को एक दिग्गज तैयार बैठा नजर आ रहा है। जोकि बतौर हेड कोच मौका पड़ने पर खुद को साबित भी कर चुका है।

Gautam Gambhir की जगह लेने को तैयार है ये दिग्गज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हेड कोच Gautam Gambhir के सवाल पूछे जा रहे हैं। बतौर हेड कोच गंभीर का सफर अब तक अच्छा नहीं रहा है। जिसके कारण ही अब उनपर तलवार भी लटकने लगी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हार ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई पूरी तरह से अभी गौतम गंभीर पर भरोसा नहीं कर सकती है।

जिसके कारण ही उनपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज करने का बहुत बड़ा दबाव है। अब अगर Gautam Gambhir बतौर हेड कोच ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज हार जाते हैं, तो उन्हें बीसीसीआई हटाने का भी फैसला कर सकती है। ऐसे में अब उनकी जगह लेने के लिए एक भारतीय दिग्गज पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। जिसने बतौर कोच टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया जीत की राह पर लौटने को है तैयार

दिग्गज राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के हेड कोच बने तो एनसीए की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंप दी गई। जिसके बाद हेड कोच की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण ने हमेशा टीम की कोचिंग को संभाला है। जहाँ पर इनकी कोचिंग में अब तक टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है।

जबकि इसके अलावा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी टीम इंडिया ने वीवीएस की कोचिंग में ही जीता था। अंडर-19 विश्व कप में भी लक्ष्मण टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं। अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में भी वो टीम के हेड कोच हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह लक्ष्मण को पद सौंपा जा सकता है।

ALSO READ: रोहित या कोहली नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच के साथ ही संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी