Posted inक्रिकेट, न्यूज

Gautam Gambhir के कोच बनते ही चौपट हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, 1 मौके को तरस रहे धोनी के ये करीबी खिलाड़ी

Gautam Gambhir Team India Mahi
Gautam Gambhir के कोच बनते ही चौपट हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, 1 मौके को तरस रहे धोनी के ये करीबी खिलाड़ी

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम का नया हेड कोच बनाया गया। हालांकि गंभीर की कोचिंग में जहां भारतीय टीम ने वनडे और T20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी भी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है।

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला हैं। लेकिन इस लिस्ट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच बनने के बाद पूरी तरीके से नजरअंदाज कर दिया। कौन है वह तीन खिलाड़ी लिए जानते हैं।

Gautam Gambhir के कोच बनते ही चौपट हो गया इन खिलाड़ियों का करियर

अभिमन्यु ईश्वरन

इस कड़ी में पहला नाम आता है बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का। अभिमन्यु ने साल 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू दर्ज कराया था। लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए इंतजार कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में तो जगह मिलती है। लेकिन अभी तक अभिमन्यु को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।

इंग्लैंड टीम में भी उनका नाम जरूर शामिल है लेकिन खेले गए तीन मुकाबले में गंभीर की कोचिंग के दौरान उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

ईशान किशन

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली ईशान किशन साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। बता दें किस खिलाड़ी ने आखिरी बार 2023 में वनडे क्रिकेट अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है।

हालांकि ईशान ने अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 933 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 102.119 का रहा है। जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऋतुराज गायकवाड़

इस कड़ी में तीसरा और आखिरी नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का। ऋतुराज आईपीएल में भले ही सीएसके की कप्तानी संभालते हो लेकिन टीम इंडिया से यह खिलाड़ी लंबे समय से गायब चल रहा है।

इंग्लैंड दौरे मैं भी ऋतुराज गायकवाड़ का नाम दूर-दूर तक नहीं है और ना ही इंडिया एक की टीम में उन्हें मौका मिला है। बात अगर गायकवाड़ के वनडे क्रिकेट की करें तो ऋतुराज ने 2023 में अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था और उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

Read More : IND vs ENG: Gautam Gambhir की कोचिंग का ख़राब रिकॉर्ड, टीम इंडिया का बेड़ागर्क, आंकड़े दे रही गवाही जल्द हो जाएगी छुट्टी

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...