Team India: 24 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने बेंगलुरु में भारतीय टीम (Team India) को 8 विकेट के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस अंतर को पुणे में खत्म करना चाहेगी और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
पुणे में होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत के खेलने पर संदेह बना हुआ है, ऐसे में आज भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कांफ्रेंस किया और इस सवाल का जवाब दिया कि क्या कल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? भारतीय कोच ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत पर कही ये बात
बेंगलुरु में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत के दाएं पैर में गेंद लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, लेकिन दूसरे पारी में वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, इस दौरान ऋषभ पंत के पैर में एक बार फिर दिक्कत देखा गया. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि
“वह बिल्कुल ठीक है और कल मैच में विकेटकीपिंग करेगा.”
गौतम गंभीर के बयान के बाद ये साफ है कि ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आयेंगे. वहीं इसी प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने ये भी साफ किया है कि केएल राहुल दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
गौतम गंभीर ने केएल राहुल और टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर हिंट देते हुए कहा कि
“सोशल मीडिया टीम की प्लेइंग इलेवन तय नहीं करता है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि प्रबंधन क्या सोचता है, कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली. हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे, यह मैनेजमेंट राहुल का समर्थन करना चाहता है.”
वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को मिल सकता है Team India की प्लेइंग 11 में मौका
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को बतौर बैकअप ओपनर और आलराउंडर टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अब मैच से पहले ही सम्भावना जताई जा रही है कि वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव के जगह पर पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
वहीं शुभमन गिल की फिटनेस पर पहला मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया था कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आयेंगे. शुभमन गिल की वापसी के बाद पहले टेस्ट में भारत (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 150 रन बनाए थे.
वहीं गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने पहले ही साफ कर दिया है कि फ्लॉप होने के बाद भी केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जायेगा.
जसप्रीत बुमराह को आराम मिलना मुश्किल, आकाश दीप की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम (Team India) के घातक गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह पिछले 3 टेस्ट मैच से लगातार खेल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. भारतीय टीम अगर पहला टेस्ट मैच जीत गई होती तो यहाँ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता था, लेकिन अब सीरीज बराबर करने के प्रेशर की वजह से जसप्रीत बुमराह को आराम मिलता मुश्किल दिख रहा है.
जसप्रीत बुमराह के पार्टनर मोहम्मद सिराज काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिल सकता है, पुणे में आकाश दीप को गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया था.
दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).