Gautam Gambhir Team India

राहुल द्रविड़ ने बतौर हेड कोच टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में जीताया। जिसके बाद ये अहम जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हाथों में आई। जिसके बाद से ही टीम इंडिया लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ऐसा ही चलता रहा तो बीसीसीआई गौतम गंभीर को उनके पद से हटा सकती है। उनकी जगह इस दिग्गज को नया हेड कोच बनाया जा सकता है।

Gautam Gambhir का खेल जल्दी ही हो सकता है खत्म

जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से टीम टी20 क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। हालांकि वहीं प्रदर्शन टीम का वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में नहीं नजर आ रहा है। जिसके कारण ही कम समय में ही गौतम गंभीर पर बहुत ज्यादा सवाल खड़े होने लगे हैं। श्रीलंका की टीम 20 से भी ज्यादा सालों के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज हराने में सफल हो गई।

इस बड़े झटके से अभी गंभीर निकले ही थे कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हार मिलनी वाली है। पिछले 12 सालों से टीम इंडिया घरेलू मैदान पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में इस सीरीज को हारने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बड़े सवाल खड़े होना बनता भी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत ही बचा सकती है गंभीर की इज्जत

न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जहाँ पर टीम इंडिया का जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। पिछले 2 बार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीत रही है, ऐसे में अगर वहां भी टीम को हार मिलती है तो सवाल और भी ज्यादा बढ़ जायेंगे। जिसके बाद अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को नहीं जीत सकी तो गौतम गंभीर  (Gautam Gambhir) को उनके पद से हटा दिया जाएगा।

हालांकि आपको बता दें कि गौतम गंभीर को वनडे विश्व कप 2027 तक के लिए टीम का हेड कोच बनाया गया है, लेकिन लगातार हार के बाद दबाव के कारण टीम इंडिया बहुत बड़ा फैसला कर सकती है। उनकी जगह टीम इंडिया वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बना सकती है। जो इससे पहले एनसीए के हेड की भूमिका निभा रहे थे।

ALSO READ: Ravichandran Ashwin WTC फाइनल के बाद करेंगे टेस्ट से संन्यास का ऐलान, अपनों ने ही कर दी सबसे बड़ी धोखेबाजी