इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की सीजन में कई सारे खिलाड़ी अपने खेल की प्रतिभा को दिखा रहे हैं। खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन देकर जहां मैदान में रनों का अंबार लगाकर नए-नए रिकार्ड्स बना रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को भी अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश किया है। टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहली बार लीडर की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।
पंत लखनऊ की टीम में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। तो वही इस सीजन मैं कैसा खिलाड़ी निकाल कर सामने आया है जिनकी कप्तानी में इस साल उसे टीम को लेकर आगे लाकर खड़ा कर दिया है। कौन है यह खिलाड़ी।
आईपील में टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी की भूमिका निभाने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं। जो इस समय टीम के लिए एक बेहतर लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। अब तक आरसीबी ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं जिसमें से टीम को तीन मैच में जीत हासिल हुई है। रजत की कप्तानी में टीम एक बड़ा कारनामा करते हुए सीएसके टीम को उन्हीं के घरेलू मैदान पर धूल चटाई।
रजत पाटीदार पर बीसीसीआई की पैनी नजर
आरसीबी को लगातार मुकाबले में जीत दिलाने वाले टीम के लीडर रजत पाटीदार ना सिर्फ क्रिकेट के फैंस को बल्कि क्रिकेट जगत के महारथियों का भी अपनी तरफ ध्यान खींच रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई भी टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को मध्य नजर रखते हुए खिड़की पर नजर रख सकती है। आईपीएल में अच्छी कप्तानी के साथ-साथ रजत का घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने बीते साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश को फाइनल में पहुंचा था। तो वही रजत ने अपने बल्ले से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
रजत पाटीदार का आईपीएल करियर
रजत पाटीदार ने 2021 में आरसीबी से आईपीएल की दुनिया में अपना कदम रखा था। पहले सीजन में जहां यह खिलाड़ी 4 मैचों में 71 रन ही बना पाए थे। तो वही 2022 में पाटीदार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित किया। रजत ने 8 मुकाबले खेलते हुए 333 रन बनाए। जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है। वही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.75 था। 2024 में इस खिलाड़ी तेरा पारियां खेलते हुए 395 रन बनाए थे जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.13 था।