Gautam Gambhir on 1st Test Playing 11

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कल से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है और लगभग अब टीम की प्लेइंग 11 भी फाइनल हो चुकी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है, गौतम गंभीर की ये पहली टेस्ट सीरीज है.

इससे पहले भारतीय टीम ने गौतम गंभीर की कोचिंग में 1 टी20 और 1 वनडे सीरीज खेली है, जिसमे टी20 में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की, लेकिन वनडे में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग फाइनल कर ली है. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस किया और टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं.

इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय, Gautam Gambhir ने की पुष्टि

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मैदान पर उतरेगी, ऐसे में ये साफ है कि इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय है.

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि

‘हम किसी को ड्रॉप नहीं करते. हम सिर्फ उन खिलाड़ियों को चुनते हैं जो प्लेइंग-11 में फिट बैठते हैं. जुरेल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन जब पंत आते हैं, तो कभी-कभी लोगों को इंतज़ार करना पड़ता है. सरफराज के साथ भी ऐसा ही है. मौके मिलेंगे, लेकिन आपको इंतजार करना होगा.’

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर और गेंदबाज भी हैं फाइनल

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर और गेंदबाजी आक्रमण पहले से ही फाइनल है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है. इसके बाद नंबर 3 पर भारत के लिए शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट में अपने पसंदीदा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पुष्टि के बाद नंबर 5 पर केएल राहुल और नंबर 6 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते दिखेंगे. इसके बाद बतौर आलराउंडर टीम में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन नजर आयेंगे. वहीं बतौर तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को जगह मिलना तय है.

इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अनुभव के साथ जाना चाहेगी, क्योंकि भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत में खेले जाने वाले सभी 5 टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है, जो भारतीय टीम हर हाल में जीतना भी चाहती है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: पहले मैच से पहले आई बुरी खबर, कप्तान अचानक से हुए बीमार, पहले मैच से बाहर, ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान, बोर्ड ने की पुष्टि