GAUTAM GAMBHIR: भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टी20 विश्वकप के बाद से कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है. विश्वकप के बाद भारतीय टीम अब तक 3 टी20 सीरीज खेल चुकी है. अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 4 टी20 मैच के लिए तैयारी कर रही है. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का ऐलान किया गया है. गौतम गंभीर(GAUTAM GAMBHIR) ने सूर्यकुमार यादव को भारत का नया कप्तान बनाया है जो अगले टी20 विश्वकप 2026 तक के लिए परमानेंट कप्तान बना दिया गया है. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ी को मौका मिला. वही कुछ खिलाड़ी गंभीर एरा में नजर अंदाज हो रहे है.
GAUTAM GAMBHIR की कोचिंग में बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर
गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने जबसे भारतीय टीम के हेड कोच बने है. उमे कई खिलाड़ी को बाहर रख रहे है मौका नही दिया जा रहा है. इसे एक नाम टी20 विश्वकप 2024 खेल चुके भारत का चैंपियन खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) है. चहल भारत को कई मैच जीत दिलवाई है. पर गंभीर के कोच बनने के बाद उनको टीम से बाहर रखा जा रहा है. यहां तक कई ऐसे खिलाड़ी जो लम्बे समय से बाहर चल रहे थे गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने उनको भी टीम में शामिल कर चुके है.
उन्होंने बांग्लादेश- साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया लेकिन Yuzvendra Chahal बाहर ही चल रहे है. टी20 विश्वकप के बाद जिम्बाब्वे, श्रीलंका के खिलाफ, बांग्लादेश के खिलाफ, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ चला को बाहर रखा गया है. ऐसे में चहल के लिए संन्यास ही विकल्प बचा है. गंभीर एरा में उनको मौका मिलते हुए नजर नहीं आ रहा है.
Yuzvendra Chahal का शानदार है करियर
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. अब वह इंग्लैंड में काउंटी में खेलते है वहा भी शानदार प्रदर्शन जारी है. चहल का करियर बात करे तो इन्होने सिर्फ वनडे और T20 मैच खेले हैं. वह अभी तक टेस्ट में डेब्यू भी नहीं किये है. और इनमें इनका शानदार आकड़ा है. चहल ने अभी तक की अपने करियर में खेले गए 72 वनडे मैचों की 69 पारियों में 5.26 की इकोनॉमी और 27.3 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 8.19 इकोनॉमी रेट और 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं.