IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 3 मैच के लिए अचानक बदली भारतीय टीम! गंभीर के 3 करीबी खिलाड़ी हुए बाहर

Gautam Gambhir: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा जरूरी है, लेकिन देखा जाए तो अभी तक तीन मुकाबले इस सीरीज के खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया हार के किनारे पर खड़ी है.

यही वजह है कि अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है और इस सीरीज में टीम इंडिया के हार के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ सकता है. अब एक नए व्यक्ति हेड कोच के रूप में नजर आ सकते हैं.

Gautam Gambhir: मुश्किल में है गौतम गंभीर की पोजीशन

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जब टीम इंडिया ने जीता तो भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन दूसरा मैच हारने के बाद अब तीसरे मैच में टीम इंडिया काफी कमजोर स्थिति में पहुंच गई है. पहले ही यह बताया जा रहा था कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारती है तो बीसीसीआई बड़ा कदम उठा सकती है और यह भी संभव है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग की जिम्मेदारी छीनी जा सकती है.

इस भूमिका के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर भरोसा किया जा सकता है और यह कोई और रही डब्ल्यू. वी रमन है. ये वही व्यक्ति है जिनके नाम को लेकर बोर्ड के अंदर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी लेकिन फिर मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर को हेड कोच की भूमिका के लिए सही समझा, पर अब उनकी यह भूमिका खतरे में नजर आ रही है.

डब्ल्यू. वी रमन के इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़े

इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए उन्होंने 11 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले हैं, जहां 11 टेस्ट में 448 रन और 27 वनडे में 617 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने सात अर्थशतक और एक शतक लगाने का काम किया है.

आपको बता दें कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया हार जाती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा और यह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग की सबसे बड़ी विफलता साबित होगी.

ALSO READ: IND vs ENG: सूर्या-संजू ओपनर, कुलदीप-युजवेंद्र चहल को एक साथ मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल