रोहित शर्मा के बल्लेबाजी पर उठे सवाल, तो कोच गौतम गंभीर ने संभाला मोर्चा, कहा- आप बस नंबर देखते है लेकिन हम..'
रोहित शर्मा के बल्लेबाजी पर उठे सवाल, तो कोच गौतम गंभीर ने संभाला मोर्चा, कहा- आप बस नंबर देखते है लेकिन हम..'

Gautam Gambhir: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

भारतीय टीम की लगातार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भारत पर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं. अब भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इन सभी को करारा जवाब दिया है.

भारतीय कोच Gautam Gambhir ने कही ये बात

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दुबई में खेलने पर हो रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कड़े लहजे में जवाब दिया है, क्योंकि इन दोनों देशों के कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम पर आरोप लगाया है कि भारतीय टीम अगर दुबई में न होती तो शायद सभी मैच नही जीत पाती.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि

“भारत के दुबई में ही खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है. ये मैदान हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना कि अन्य देशों के लिए है. हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है. हमने आईसीसी अकादमी में ही अभ्यास किया है.”

वहीं इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले सभी को करारा जवाब देते हुए कहा था कि

“ये दुबई है और हमारा घर नहीं है. हमें नहीं पता होता है कि कौन सी पिच पर मैच खेला जान है और हर एक मैच में अलग पिच पर खेलना पड़ रहा है. जिससे ये हमारे लिए भी नया है.”

अभी तक 1 भी मैच नही हारी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं और कोई भी मैच नही हारी है. भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को शिकस्त दी थी, इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था और पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया था.

वहीं टीम इंडिया ने ग्रुप लीग का अंतिम मैच न्यूजीलैंड के साथ भारत ने खेला था, जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 44 रनों से हराया था. वहीं सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दिया था. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने बताया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चुनाव करते समय किन 2 बातो का रखा गया चुनाव