Team India new head coach jay shah

भारतीय टीम (Team India) इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है. टीम इंडिया इस समय वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की कोचिंग में खेल रही है, लेकिन वीवीएस लक्ष्मण को सिर्फ इस दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. टी20 विश्व कप 2024 फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) के साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो गया था और बीसीसीआई (BCCI) ने इसके पहले ही नये कोच के लिए आवेदन मांगे थे.

इसके बाद बीसीसीआई की 3 सदस्यीय टीम जो क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं, उन्होंने भारतीय टीम के अगले कोच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) का इंटरव्यू लिया था और इसके बाद बारबाडोस से बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऐलान किया था कि मुंबई पहुंचने के बाद सभी से बात करने के बाद नये कोच का ऐलान  किया जाएगा.

अब जय शाह ने किया नये Team India के कोच के नाम का ऐलान

जय शाह भी टीम इंडिया (Team India) के साथ बारबाडोस में थे और वहां से आने के बाद टीम पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिली उसके बाद टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड निकाली. वहां से टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची. टीम इंडिया ने वहां जश्न मनाया और उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचे.

बीसीसीआई ने इसके बाद सीएसी (CAC) के सदस्यों से बात की और अब जय शाह  ने नये कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम (Team India) का नया कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए कहा ट्वीट किया,

“मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.”

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे कहा कि

“टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है. बीसीसीआई उनकी इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है.”

3 सालों के लिए Team India के नये कोच बने गौतम गंभीर

राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के नये कोच बने हैं. गौतम गंभीर का कार्यकाल 3 सालों के लिए है. गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका में होने वाली आईसीसी विश्व कप 2027 दिसंबर तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. गौतम गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम (Team India) कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं.

ALSO READ: विराट, रोहित और जडेजा के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी20 से संन्यास? साफ शब्दों में कह दी ये बड़ी बात