Rohit Sharma and Gautam Gambhir TEAM INDIA
गौतम गंभीर का करीबी न होता तो टीम इंडिया से बाहर होता ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने कब का दिखा दिया होता बाहर का रास्ता!

Gautam Gambhir: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा ने कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बावजूद बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन मौजूदा समय में कुछ ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल रहे हैं, जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और फिर भी भारतीय टीम में बने हुए हैं.

आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करीबी होने की वजह से भी खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में बना हुआ है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे रोहित शर्मा चाहकर भी बाहर नही कर पा रहे हैं.

रोहित शर्मा चाहकर भी नही कर पा रहे हैं केएल राहुल को बाहर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चाहकर भी केएल राहुल को बाहर नही कर पा रहे हैं और यही वजह है कि केएल राहुल (KL Rahul), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेल रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं. केएल राहुल ने अपने करियर की शुरुआत में बेहद शानदार प्रदर्शन करके अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया.

हालांकि अब केएल राहुल के बल्ले से वो चमक नही दिखती जो करियर के शुरुआत में दिखती थी, अब केएल राहुल वनडे को भी टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं, वहीं पिछले कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन को देखें तो बेहद निराश करने वाला था. आईसीसी विश्व कप 2023 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने नंबर 5 पर बेहद धीमी बल्लेबाजी की.

विश्व कप 2023 के फाइनल में केएल राहुल ने 116 गेंदों में मात्र 65 रन बनाए थे. केएल राहुल की यही धीमी पारी भारत के हार की वजह बनी. हालांकि फिर भी वो चैम्पियंस ट्रॉफी में फ्रंट लाइन विकेटकीपर हैं.

केएल राहुल पर है Gautam Gambhir का हाथ

केएल राहुल और मौजूदा भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों ही एक साथ आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस का 2 साल तक हिस्सा रहे हैं. इस दौरान इन दोनों ने टीम को 2 बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, जहां केएल राहुल टीम के कप्तान थे, वहीं गौतम गंभीर टीम के मेंटोर थे.

केएल राहुल को इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का साथ मिल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि केएल राहुल ही भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ऋषभ पंत को अभी अपनी बार का इंतजार करना होगा.

ALSO READ: IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले रोहित-गंभीर ने चली चाल, 4 स्पिनर 1 तेज गेंदबाज को दिया मौका, रोहित ने बताया वजह