Posted inक्रिकेट, न्यूज

5वें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड में हुई गौतम गंभीर की भयंकर लड़ाई, मारपीट की आई नौबत, बीचबचाव से शांत हुआ मामला

gautam gambhir pitch curator
5वें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड में हुई गौतम गंभीर की भयंकर लड़ाई, मारपीट की आई नौबत, बीचबचाव से शांत हुआ मामला

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ खेली जा रही है। टीम इंडिया ने 4 मैचों में अभी महज एक ही मैच में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच ड्रा हुआ है। अब आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की 5 वें टेस्ट से पहले ओवल के ग्राउंड स्टाफ से लड़ाई हो गई।

भारत और इंग्लैंड के बीच होगा 5वां टेस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड स्टाफ और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव की नौबत आ गई। मंगलवार 29 जुलाई को टीम इंडिया को अभ्यास सत्र में भाग लेना था, लेकिन कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच अभ्यास की सुविधाओं से खुश नहीं थे, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की, जिस कारण बहस हो गई।

पिच क्युरेटर से भिड़े Gautam Gambhir

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जाएगा। 29 जुलाई को टीम इंडिया को अभ्यास सत्र में भाग लेना था। लेकिन अभ्यास के लिए टीम इंडिया को दी गई सुविधाओं से गौतम गंभीर खुश नहीं थे। इसको लेकर उन्होंने ओवल के ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की।

ग्राउंड स्टाफ और गौतम गंभीर के बीच हुई बातचीत ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया। वायरल हो रहे वीडियो में गौतम गंभीर को ग्राउंड स्टाफ की ओर से बार-बार उंगलियां उठाते हुए और तेज आवाज में बात करते हुए देखा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहस के दौरान ओवल के ग्राउंड स्टाफ ने गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराने की धमकी थी। जिसको सुनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आपा को बैठे और चिल्लाते हुए बोले, आप जिसे चाहें जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन आप हमें नहीं बता सकते हैं कि हमें क्या करना है?

टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है 5वां टेस्ट

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ टीम इंडिया सीरीज को बराबर करना चाहती है। अगर मैच ड्रा भी होता है तो टीम इंडिया ये सीरीज हार जाएगी। ऐसे में ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा।

ALSO  READ: Asia Cup 2025: यशस्वी-अभिषेक ओपनर, नंबर 3-4-5 पर श्रेयस, तिलक और ऋषभ पंत, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...