Gautam Gambhir Team India

भारतीय टीम मैनेजमेंट में जब से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इंट्री हुई है, तब से कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में वापसी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं रहे 3 अनुभवी खिलाड़ियों को तो साफ संकेत दिया जा चुका है कि अब उनके बारें में चयनकर्ता और मैनेजमेंट नहीं सोच रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को अब संन्यास का फैसला मजबूरी में करना होगा।

Gautam Gambhir ने खत्म किया 3 खिलाड़ियों का करियर

टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बनने के बाद से ही पूरी तरह साफ हो गया था कि बीसीसीआई अब नए चेहरों पर बहुत ज्यादा भरोसा करने लगा है। टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों के फेल होने के बाद भी पुराने चेहरों को दोबारा मौका देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

चेतेश्वर पुजारा

नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले चेतेश्वर पुजारा ने बहुत ही लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवा दी। जिसके कारण ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 से भी ज्यादा मैच खेले। खराब फॉर्म के कारण ही चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया।

अब वो रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो रही है। जिसके पीछे फिलहाल सबसे बड़ी वजह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही नजर आ रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे

बतौर कप्तान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीताने वाले अजिंक्य रहाणे भी लंबे समय से वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अब फैसला कर लिया है कि उन्हें नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ही मौका देना है।

वहीं नंबर 6 पर टीम कई युवा चेहरों को मौका देती हुई नजर आ रही है। जिनके फेल होने के बाद भी रहाणे को रेस से दूर रखा गया है। जिससे साफ हो गया है कि रहाणे का टीम इंडिया के साथ सफर अब पूरी तरह से खत्म हो गया है।

हनुमा विहारी

ऑस्ट्रेलिया में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले हनुमा विहारी का भी इंटरनेशनल करियर अब खत्म ही नजर आ रहा है। घरेलू क्रिकेट में हनुमा अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करना चाह रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट अब नए उम्र के खिलाड़ियों में निवेश करने का मन बना रही है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी हमेशा युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करतें हैं, जिसके कारण भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हनुमा विहारी को मौका नहीं मिला।

ALSO READ: BGT के बाद Gautam Gambhir नही रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? VVS Laxman नही तिहरा शतक जड़ने वाला ये दिग्गज बनेगा नया कोच