Gautam Gambhir: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी समाप्त हो गया जिसके बाद गौतम गंभीर के रूप में टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिला, पर जब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल था, उस दौरान कई खिलाड़ी निखरते नजर आए. कई खिलाड़ी मैच विनर निकले लेकिन अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल शुरू होने के साथ ही इन खिलाड़ियों को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया जा रहा है.
आज हम ऐसे ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनी मर्जी से गौतम गंभीर अंदर- बाहर करते रहते हैं जबकि पहले इन्हें लगभग हर मैच में मौका मिलना तय होता था.
Gautam Gambhir ने इन खिलाड़ियों के करियर पर लगाया ब्रेक
अक्षर पटेल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भारत को कई दफा मुश्किल परिस्थिति में मैच जिताया है. आप टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी 47 रन की महत्वपूर्ण पारी को कभी नहीं भूल सकते हैं. इसके बावजूद भी टीम इंडिया के इस मैच विनर खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने बैकअप बना दिया है.
जब उन्हें मन करता है तब उन्हें टीम में शामिल करते हैं, अन्यथा उन्हें ज्यादा समय तक बाहर रहना पड़ता है. अक्षर पटेल की जगह फिलहाल वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को ज्यादा मौके मिल रहे हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है, जिसमें अक्षर पटेल को थोड़ी उम्मीदें हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी माने जाते हैं, जिन्होंने कई दफा भारत के लिए शानदार पारी खेली है लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आते ही श्रेयस अय्यर को टीम में मौके मिलने पूरी तरह से बंद हो गए हैं. भले ही उन्हें वनडे में चुना जा रहा है लेकिन वह एक फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं है.
बल्कि श्रेयस तीनों फॉर्मेट में बल्ले से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अपने करियर में 14 टी-20, 62 वनडे और 51 टेस्ट मैच खेले हैं जहां टी-20 में 811, वनडे में 2021 और टेस्ट में 1104 रन बनाए हैं.