Posted inक्रिकेट, न्यूज

गंभीर की छुट्टी, लक्ष्मण कोच, एशिया कप के लिए बदली भारतीय टीम की रणनीति, कोच और कप्तान की छुट्टी

गंभीर की छुट्टी, लक्ष्मण कोच, एशिया कप के लिए बदली भारतीय टीम की रणनीति, कोच और कप्तान की छुट्टी
गंभीर की छुट्टी, लक्ष्मण कोच, एशिया कप के लिए बदली भारतीय टीम की रणनीति, कोच और कप्तान की छुट्टी

एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग द्वारा आयोजित किया जाने वाला बेहतरीन टूर्नामेंट एशिया कप इस साल एक बार फिर आयोजित किया जाएगा। भारत एशिया कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में 8 धुरंधर टीम में हिस्सा लेगी। जिसमें दो सप्ताह के अंदर 19 मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी को जीत अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की अगली निगाह एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने की होगी। एशिया कप से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट से पहले टीम के हेड कोच से लेकर टीम के कप्तान पर गाज गिर सकती है।

गंभीर की होगी छुट्टी लक्ष्मण संभालेंगे टीम कोचिंग

खबरों की माने तो अभी तक बोर्ड की तरफ से इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस बात की पूरी आशंका है। हालांकि पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गंभीर को एशिया कप में रेस्ट दिया जाएगा। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण उनकी कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। मीडिया की मानें तो लक्ष्मण की कोचिंग में भारत एशिया कप में खेलता हुआ नजर आएगा।

एशिया कप में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर टीम में एशिया कप T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इन दोनों यर T20 फॉर्मेट में जमकर रन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बतौर कप्तान आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

बीते सीजन कर टीम के कप्तानी करते हुए आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने इस साल भी पंजाब की टीम को फाइनल में पहुंचाने का सफर तय किया है।

कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण के शानदार आंकड़े

हालाकिं ऐसा ऐसा पहली बार नहीं है कि वीवीएस लक्ष्मण को यह अहम जिम्मेदारी सौंप जा रही है। इससे पहले भी वह टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका कई बार निभाते हुए दिखाई दे चुके हैं। वीवीएस लक्ष्मण के हेड कोच के रूप में ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में T20 सीरीज को अपने नाम किया था तो वही जिंबॉब्वे में भी भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल हुई थी। एशियन गेम्स में भी भारत ने लक्ष्मण की कोचिंग में ही जीत हासिल गई थी तो वहीं न्यूजीलैंड में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करके मेजबान टीम को हराने का काम किया था।

Read More : Cheteshwar Pujara ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग 11, भारत के 7 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी, सचिन और गंभीर बाहर

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...