Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने दे दी हरी झंडी

एशिया कप 2025 खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने दे दी हरी झंडी
एशिया कप 2025 खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय ने दे दी हरी झंडी

भारतीय टीम को इस साल एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है जिसमें कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा करने के लिए साफ इनकार कर दिया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि भारतीय खेल मंत्रालय ने अगले महीने होने वाले इस एशिया कप के लिए पाकिस्तान को भारत आने के लिए मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान टीम को मिली हरी झंडी :

दरअसल हम यहां आपको जिस एशिया कप के बारे में बताने जा रहे हैं वह हॉकी का एशिया कप 2025 टूर्नामेंट होने वाला है जिसके लिए गृह मंत्रालय ने हाल ही में पाकिस्तान को हरी झंडी दिखा दी है। इसी के साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से यह जानकारी भी मिली है कि वह किसी भी टीम के भारत के मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं है। लेकिन बिलैटरल टूर्नामेंट अलग होता है। जिसके लिए इंटरनेशनल खेलों की मांग है कि हम प्रतिस्पर्धा करने से पीछे हट सकते हैं।

हॉकी एशिया कप में 8 देशों कि टीम में लेंग हिस्सा :

हॉकी एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में 8 देशों की हॉकी टीमें में हिस्सा लेने वाली है जिसमें भारत, चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान, चाइनीज ताइपे और पाकिस्तान जैसे देश शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को किया जाने वाला है वही इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 7 सिंतबर को खेला जाने वाला है। बता दें कि  दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल और इसे जीतने वाली टीमों के बीच 7 सितंबर को फाइनल होगा।अभी इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम का चयन नहीं किया गया हैं। सूत्रों कि माने तो 15 अगस्त के बाद इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का नाम जारी किया जा सकता है।

तीन बार एशिया कप जीत चुकी है भारतीय हॉकी टीम :

भारतीय हॉकी टीम ने इस एशिया कप के खिताब को तीन बार अपने नाम किया है जिसमें साल 2017 में इस किताब को अपने नाम किया था वहीं बीते साल यानी की 2022 में भी खेले गए एशिया कप में खिताब पर भारतीय हॉकी टीम ने ही अपना कब्जा बनाया था। हॉकी एशिया कप प्वाइंट्स टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम ने जापान को हराकर तीसरे नंबर पर अपना कब्जा बना लिया था। इसी के साथ ही दूसरी तरफ पाकिस्तानी हॉकी टीम ने तीन बार और साउथ कोरिया ने अभी तक 5 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

ALSO READ:भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के बीच लगा बड़ा झटका, कप्तान हुए बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका, अब इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...