Sanju Samson troll

Sanju Samson Troll: भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने थे. इस दौरान भारतीय टीम ने नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और नये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है. हालांकि इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो अपने प्रदर्शन से नये कोच गौतम गंभीर को प्रभावित नहीं कर सका.

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को जिन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मौका नहीं मिला, लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ और अब श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ मौका दिया गया, लेकिन वो इस मौके को भुनाने में सफल नही रहे.

Sanju Samson का फ्लॉप शो रहा जारी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को दूसरे और तीसरे टी20 में मौका दिया. हालांकि वो दोनों ही मैचों में खाता तक नहीं खोल सके. वहीं तीसरे और अंतिम टी20 के दौरान उन्होंने 3 कैच भी टपकाए. इसके बाद माना जा रहा है कि उनका टी20 के लिए करियर खत्म हो गया है.

संजू सैमसन को लेकर फैंस को हमेशा यही लगता है कि बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता हमेशा उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं और उन्हें मौका नहीं देते हैं, लेकिन जब भी संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका मिला है वो इस मौके को भुनाने में हमेशा ही असफल रहे हैं.

Sanju Samson के फ्लॉप होने की ये है सबसे बड़ी वजह

तीसरे टी20 से पहले श्रीलंका में बारिश हुई, जिसके बाद श्रीलंका ने टॉस जीतकर इसका फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के कप्तान का ये फैसला भी सही साबित हुआ. भारतीय टीम ने अपने 3 शुरुआती विकेट सिर्फ 14 रनों पर ही गंवा दिया.

भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शुरू किया, लेकिन यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गये. इस दौरान भारत का स्कोर 11 रन था और सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को उनके पसंदीदा जगह नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया.

संजू सैमसन से भारतीय फैंस को बेहद उम्मीद थी, लेकिन आज भी वो फ्लॉप रहे और 4 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके. चौथी गेंद पर वो वानिंदु हसरंगा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद भारतीय फैंस संजू सैमसन से काफी खफा हुए और उन्होंने संजू सैमसन से कहा कि भाई तुमसे नहीं होगा अब संन्यास ले लो.

आइए देखते हैं कैसे सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

ALSO READ: “मै टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनना चाहता” सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों रिंकू सिंह से कराया 19वां ओवर