Champions Trophy 2025 IND vs PAK

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत कल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच मैच से हुई है. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने टॉम लैथम (Tom Latham) के शानदार बल्लेबाजी और मैट हेनरी (Matt Henry) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 60 रनों से अपने नाम किया. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को इस मैच में सिर्फ शिकस्त का सामना नही करना पड़ा है, बल्कि अपने सबसे बड़े मैच विनर को भी गंवाना पड़ा.

पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज और भारत के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले फखर जमान (Fakhar Zaman), भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गये हैं. फखर जमान को भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है.

फखर जमान हुए भारत-पाकिस्तान मैच से बाहर

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के स्टार ओपनर बल्लेबाज फखर जमान कल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान शुरुआत में ही चोटिल हो गये थे, जिसके वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और यही वजह है कि फखर जमान को ओपनिंग का मौका नही मिला. फखर जमान नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आए और इस दौरान वो थोड़ा असहज दिखे, उन्हें बल्लेबाजी के दौरान मुश्किल में देखा गया.

अब रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट की मानें तो फखर जमान, भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गये हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फखर जमान का आगे इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. फखर जमान को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. फखर जमान ने भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल हराने में अहम भूमिका निभाई थी.

ये खिलाड़ी लेगा Pakistan Cricket Team में फखर जमान की जगह

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फखर जमान अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गये हैं और अब उनकी जगह इमाम उल हक टीम में उनकी जगह ले सकते हैं. इमाम उल हक के टीम में शामिल होने की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नही हो सकी है.

फखर जमान ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए अभी तक 86 वनडे मैच जीते हैं. इस दौरान 85 पारियों में उन्होंने 46.21 की औसत से 3651 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 210 रनों का नॉट आउट स्कोर भी दर्ज है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. फखर जमान के नाम वनडे में 11 शतक और 17 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ बाहर, सदमे में पाकिस्तान!