ICC Champions Trophy 2025 team india

Champions Trophy 2025: अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसके लिए अभी से ही खिलाड़ियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है, ताकि वह मैनेजमेंट को पूरी तरह से अपने प्रदर्शन से खुश कर सके. इस वक्त देखा जाए तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है

जहां कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं जिसमें एक नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है. आईपीएल के पिछले सीजन में इन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था. इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने का मौका मिला और इसमें भी वह कमाल का खेल दिखाते नजर आए.

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को दिखाए दिन में तारे

नीतीश कुमार रेड्डी टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही अपना कमाल दिखा चुके है जहां टेस्ट में उन्होंने एक बार फिर से परचम लहराया. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल दिखाया. इसके बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए सलेक्शन तय माना जा रहा है.

आपको बता दें कि लिस्ट ए के 22 मुकाबले में नीतीश ने 15 पारियों में 403 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 20 परियों के दौरान 14 विकेट अपने नाम किया है.

ये दो खिलाड़ी भी है दावेदार

इसके अलावा देखा जाए तो 22 वर्ष की ऑलराउंडर खिलाड़ी तिलक वर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपनी जगह बनाने के लिए काफी आगे नजर आ रहे हैं. अगर हाल ही में खेले गए उनकी नौ पारियों की बात करें तो उन्होंने कुल 574 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है.

लिस्ट ए करियर के 29 मैचो में तिलक में 1304 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में आठ सफलता हासिल की है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जो इन दिनों बेहद ही शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं, वह भी इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा

ALSO READ: IND vs AUS: हर्षित राणा को आराम, रोहित, अश्विन की छुट्टी, ब्रिसबेन टेस्ट में 3 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, 11 नाम आए सामने!