मौजूदा टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जडेजा भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर बनाकर सबके सामने आए हैं। टेस्ट हो या वनडे या फिर T20 में Ravindra Jadeja का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। मैदान पर बल्लेबाजों को रन लेने का मौका नहीं देने वाले जडेजा एक बार सिर्फ फिर से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दरअसल इस बार उनके प्राइवेट चैट के कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए Ravindra Jadeja के प्राइवेट चेट
दरअसल ये बात साल 2014 का है जब पुरुष और महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी और दूसरी तरफ महिला टीम फाइनल में भी अपनी जगह को पक्का किया था। इंग्लैंड महिला टीम की विकेटकीपर सारा टेलर और Ravindra Jadeja के बीच हुई प्राइवेट जेट लीक हो गई। और सोशल मीडिया पर लीक हुई इस चैट को देखने के बाद लोगों ने जडेजा के मजे लेने शुरू कर दिए।
Ravindra Jadeja और सारा के बीच की प्राइवेट चेट
साल 2014 में रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड टीम की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर के बीच चैट का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था हालांकि गलती अनजाने में हुई थी । हालांकि तब जडेजा ट्विटर पर सारा को फॉलो नहीं करते थे। लेकिन उन्होंने इस महिला क्रिकेटर को एक प्राइवेट मैसेज किया था।
गलती से लीक हुई थी चैट
दरअसल उस समय जडेजा सर को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते थे। इसलिए सारा उन्हें डायरेक्ट मैसेज का रिप्लाई नहीं कर पाई और उसे महिला क्रिकेटर ने जडेजा के मैसेज को टाइप करके जवाब देना शुरू कर दिया। हालांकि दोनों की यह बातचीत करीब डेढ़ घंटे तक चली और सारा ने एक के बाद एक 12 मैसेज का जवाब दिया।
सारा ने जडेजा को बताया मिलने का वक्त
जडेजा और सारा टेलर के बीच पर्सनल चैट की खबर जब क्रिकेट फैंस को लगी तो उन्होंने जडेजा की मजे लेने शुरू कर दिए। हालांकि उस दौरान सारा ने जडेजा को टैग करते हुए लिखा था लिखा था कि “कल रात को तुम आओगे” तो वही एक मैसेज में यह भी लिखा था कि “सुबह 10:00 बजे पूल पर मिलते हैं।”