अभी के समय में क्रिकेट जगत में हर जगह कई सारी लीग खेली जा रही है। इसी के साथ विंडीज टीम की इंग्लैंड (England) के मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 के सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब उसका नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
जिसमें इस बार IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को टीम के कप्तान पद के लिए चुना गया है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में हम टीम के नए कप्तान के साथ-साथ पूरे स्क्वाड के बारे में जानकारी देते हैं।
DC के इस खिलाड़ी को मिली England दौरे पर टीम की कमान
England दौरे के लिए टीम कि कप्तानी करने वाला खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखा चुका है। वहीं इस खिलाड़ी ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं।
बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह वेस्टइंडीज के विकेटकीप बल्लेबाज शाई होप हैं। जो कि कई सारे मैचों में अपना कमाल का प्रदर्शन दिखाया हैं।
कब England जाएगी वेस्टइंडीज की टीम?
वेस्टइंडीज को आगामी 6 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें इन 6 मैचों में वेस्टइंडीज टीम 3-3 एकदिवसीय मैच खेलने वाली है। जो कि इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले हैं। इन मैचों के साथ ही वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम विश्व कप 2027 की तैयारी में लग गया है।
ये खिलाड़ी करेगा टीम में डेब्यू
इस बाद वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में एक कमाल के खिलाड़ी को शामिल होने का मौका दिया है। जिसकी उम्र अभी केवल 19 साल है।
हम बात कर रहे हैं ज्वेल एंड्रयू ए की जो कि पहली बार वनडे टीम में शामिल होने वाले हैं। वहीं टीम में इस बार शिमरोन हेटमायर को टीम में शामिल नहीं किया गया है जो कि एक कमाल के बल्लेबाज हैं और आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं।
वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड :
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कैटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जैन एस जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं।