शुभमन गिल (Shubman Gill): बीसीसीआई की मैनेजमेंट द्वारा हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसमें टीम का कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है. बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्कवाड का ऐलान किया गया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. इन खिलाड़ियों की श्रेणी में करूण नायर सरीखे खिलाड़ी आते हैं.
इग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे के शूरूआती 2 मैचों में टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे.
Shubman Gill इंग्लैंड दौरे के 2 मैचों से हुए बाहर
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार शुभमन गिल के बारे में लेटेस्ट अपडेट आ रहा है कि वो इंग्लैंड दौरे में इंडिया ए टीम से नहीं जु़ड़ पाएंगे.
बीसीसीसीआई की मैनेजमेंट द्वारा इंडिया ए टीम में शुभमन गिल को भी चुना गया है, इस टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं. बता दें कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधारिक टेस्ट सीरीज की शुरूआत 30 मई से होने वाली हैं.
इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल मैचों में व्यस्त रहेंगे. हालांकि स्कवाड के जारी होने के समय ये कहा गया था कि वो दूसरे मैच से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन मीडिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने बीसीसीआई से रेस्ट के लिए अनुरोध किया था जिसे बीसीसीआई की ओर से स्वीकार कर लिया गया है.
हाल ही में बनाए गए हैं कप्तान
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. जिसके बाद ये खबरें आ रही थी कि अब टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया जाएगा.
BCCI की ओर से 24 मई को इस बात पर मुहर लगा दी कि नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल को ताजपोशी दी गई है. वहीं उपकप्तान की भूमिका में ऋषभ पंत रहेंगे.