IND vs ENGLAND IPL TEAMS
इंग्लैंड दौरे के लिए इन आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, GT के 4 तो इन टीमों के 1-1 खिलाड़ी को मौका

इंग्लैंड दौरे (England) के लिए BCCI ने हाल ही में  टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 6 जून को भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से करेगी। वहीं इंग्लैंड (England) दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill)  को बनाया है।

बतौर उप कप्तान के रुप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना गया है। बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू क्रिकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करके आ रही है, ऐसे में इंग्लैंड (England) सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी।

इन दो IPL टीमों का कोई भी खिलाड़ी टेस्ट टीम में नहीं है शामिल

बता दें दी की टेस्ट टीम के चयनकर्ताओं ने दो टीमों के खिलाड़ियों में से किसी 1 खिलाड़ी को जगह नहीं दी है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान है। लेकिन BCCI ने हालिया फॉर्म  पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया है। बता दें कि जिन IPL टीमों के खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है वह कोई और नहीं बल्कि RCB और KKR हैं।

GT के है सबसे ज्यादा खिलाड़ी

बता दें कि जो टीम इंग्लैंड (England) दौरे के लिए चुनी गई है, उसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी IPL टीम GT के हैं। वहीं GT टीम के कप्तान शुभमन गिल को ही टेस्ट टीम कप्तानी भी सौंपी गई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ऑलराउंडर साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी को चुना गया है।

बाकी 4 टीमों से 1-1 खिलाड़ी किया गया शामिल

इसकी के साथ 4 और ऐसी IPL की टीमें हैं, जिनसे एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। जिसमें CSK के अलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा, पंजाब किग्स के तेज गेंदबाज खिलाड़ी अर्शदीर सिंह, MI के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और SRH के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

IPL न खेलने वाला खिलाड़ी भी टेस्ट टीम है शामिल

इस सीजन टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है जो कि IPL नहीं खेला है जी हां हम बात कर रहे हैं। अभिमन्यु ईश्वरन की जो कि IPL नहीं खेलते है।

England दौरे के लिए टेस्ट टीम स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर) यशस्वी जायसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ: IPL 2025 को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगी फाइनल की जंग