IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गंभीर को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुए भारत के 3 खुंखार खिलाड़ी
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गंभीर को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुए भारत के 3 खुंखार खिलाड़ी

आईपीएल का कारवां धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की और बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों से लेकर दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस लीग के खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन इस दौर से पहले ही भारतीय टीम में एक बड़ी टेंशन ने दस्तक दे दी है। दरअसल भारत के तीन स्टार खिलाड़ी इस समय चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए है। चोटिल होने के कारण ये खिलाड़ी अब इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा नहीं बनेंगे।

संजू सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में कई बार संजू सैमसंग को अपने चोट के कारण परेशान होते हुए देखा गया है। इस साल की शुरुआत में भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान उनकी तर्जनी उंगली में फैक्चर आ गया था। जिस वजह से आईपीएल की शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें एक मुकाबले में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन उनके पेट में खिंचाव आ गया। जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। शायद यही वजह है कि लगातार उनकी फिटनेस को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें आराम करने की सलाह दे रही है।

ऋतुराज गायकवाड

इस कड़ी में दूसरा नाम ऋतुराज का आता है अपनी कोहनी की चोट की वजह से ऋतुराज भी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद धोनी दोबारा से टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए। ऐसे में ऋतुराज की चोट को देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारत के साथ जा सकते हैं।

संदीप शर्मा

राजस्थान की तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भी अपनी चोट के कारण सीजन के बाकी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। बता दें 28 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हो गए थे। अभी तक संदीप ने 10 मैच खेलते हुए 9 विकेट लिए हैं। यही वजह है की शानदार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद गौतम गंभीर के लिए बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई है।

ALSO READ:आईपीएल 2025 में फुस्स पटाका साबित हुए सीएसके के ये 3 खिलाड़ी, इसके बाबजूद भी अगले सीजन में होंगे रिटेन