Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, कोच गौतम गंभीर के लिए टीम का चयन हुआ मुश्किल

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, कोच गौतम गंभीर के लिए टीम का चयन हुआ मुश्किल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, कोच गौतम गंभीर के लिए टीम का चयन हुआ मुश्किल

इंडियन प्रीमियर लीग में इस समय दुनियाभर के अनेक खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। भारत के कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में अपना दमखम दिखाया है। इस दौरान उन्होंने सुर्खियां बटोरी है। आईपीएल के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस दौरान टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के आगाज के पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. चोटिल होने के कारण ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

संजू सैमसन

संजू सैमसन आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के दौरान वो चोट से जूझ रहे हैं। शुरुआती मैचों में वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम से जुड़े, इसके बाद कप्तान बनकर टीम का उत्साहवर्धन किया लेकिन अब चोट के कारण वो आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्हें पेट में खिंचाव की शिकायत हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसी कारण वो आईपीएल से ही बाहर हो गए हैं। अगर उनकी रिकवरी नहीं हो पाती है तो वो इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। ऋतु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। इसकी पुष्टि कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद की थी। उनकी जगह आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया था। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से वो भी टीम से बाहर हो सकते हैं जो टीम इंडिया के लिए बुरा संकेत है।

संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। संदीप के ये चोट गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी। इस दौरान उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।  चोट लगने के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की थी। ऐसे में वो आईपीएल 2025 से लगभग-लगभग बाहर हो गए हैं।  जो आने वाले समय में टीम इंडिया प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं।

ALSO READ:जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का चयन, IPL में खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...