IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी मैं बादशाहत कायम करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट में अपना दबदबा कायम करने की है। आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र की शुरुआत करनी है। जहां दोनों देशों के बीच IND vs ENG की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस दौरे को लेकर कई अहम जानकारियां भी सामने आ रही है कि दौरे पर भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के 14 या 15 नहीं 35 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया हैं।
मई के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा टीम का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई में के दूसरे हफ्ते में टीम का ऐलान कर सकती है। ख़बरों की मानें तो यह भी सामने आ रही है कि भारत की मुख्य टीम में साईं सुदर्शन को बैकअप के तौर पर टीम के साथ लिए जाया जा सकता है। वही रजत पाटीदार और करुण नायर को नंबर पांच और नंबर 6 की पोजीशन के लिए टीम में लगातार बात चल रही है। हालांकि कुलदीप की वापसी से लेकर वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल करने की चर्चा भी सामने आ रही है।
रोहित शर्मा का साथ देंगे अभिमन्यु ईश्वर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। वही इंडिया एक ही कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी।
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित टीम ए स्कॉर्ड
अभिमन्यु ईश्वरन,देवदत्त पडिक्कर, वैभव सूर्यवंशी, आयुष महन्त्रे, रिंकू भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन, अभिषेक पोरल, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दलाल, नवदीप सैनी, साईं किशोर, आवेश खान, तनुष कोटियान।