इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रह तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पहली पारी में बोर्ड पर 387 रन लगा दिए थे जिसके बाद मैदान में उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ऑलआउट होकर बोर्ड पर भी 387 रन ही लगाए। जो कि काफी रोमांचक बात रही हैं। इस में मैच में बेहतरीन और कमाल के मौके भी देखने को मिले हैं। तो वही इंग्लैंड में ही अंडर 19 की भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त पारी खेली.
इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ठोका 450 रन
इंग्लैंड सीनियर टीम के साथ ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। इस पारी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। दरअसल पहली पारी के खत्म करते करते टीम ने बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 450 रन लगा दिए हैं। इस पारी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ दिया है। तो आइए आपको इन 2 मैचों की सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं।
आयुष म्हात्रे के साथ इस खिलाड़ी ने भी ठोका शतक, वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप
दरअसल मौजूदा समय में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड में यूथ टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले खेल रही है। जिसमें पहले दिन के मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो कि अभी तक उनके लिए यह फैसला सफल साबित हुआ है। लेकिन टीम कि शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी इस मैच का पहला विकेट भारतीय टीम ने केवल 17 रन पर गंवा दिया था जो कि 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का था। इस मैच में वैभव केवल 14 रन बना कर वापस पवेलियन लौट गए।
कप्तान ने खेली तूफानी पारी
लेकिन इसके बाद टीम के कप्तान और विहान मल्होत्रा ने टीम को एक बड़ा सहारा प्रदान करते हुए एक लंबी साझेदारी कि। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन कि बात करें तो कप्तान ने 102 रनों कि शतकीय पारी खेली इस पारी में कप्तान ने 2 छक्के और 15 चौके जड़े थे। वही विहान ने 67 रनों कि विस्फोटक पारी खेली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड लांयस के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबलों में कप्तान आयुष म्हात्रे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे जिसके बाद टेस्ट मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के जबरदस्त पारी के कारण भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 206 रन लगा दिए थे। जिसके बाद अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने टीम को एक विशाल स्कोर चत पहुंचाने कि पूरी कोशिश की। इन दोनों खिलाड़ियों ने 179 रनों कि बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को 400 रनों के पास पहुंचा दिया। इस पारी में अभिज्ञान कुंडू ने 95 गेंदों में 90 रनों कि बेहतरीन पारी खेली।
500 रनों के पास टीम को पहुंचाना इस खिलाड़ी कि होगी जिम्मेदारी :
अभिज्ञान कुंडू के साथ बेहतरीन साझेदारी करने वाले खिलाड़ी राहुल कुमार कि बात करें तो इस खिलाड़ी ने पहले मैच के पहले दिन ही 85 रनों कि विस्फोटक पारी खेली जिसके बद वह आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 88 ओवर्स में 7 विकेट गंवाकर बोर्ड पर 450 रन लगा दिए थे। वही अब दूसरे दिन के मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज यह कोशिश करेंगे कि वह टीम को 500 रनों के पार पहुंचा दें।