Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान (Captain) रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब टेस्ट क्रिकेट का कप्तान (Captain) किसे बनाया जाए इस पर चर्चा चालू हो गई है.
हालांकि अभी बोर्ड की ओर से टेस्ट कप्तान (Test Captain) को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हाल ही में इंडिया ए के कप्तान की घोषणा की गई है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
इस खिलाड़ी को बनाया गया Team India ए का Captain
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे (England) के लिए हाल ही में इंडिया ए टीम का ऐलान किया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन कर चयनकर्ताओं का दिल जीतने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में रहने वाले ध्रुव जुरेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
इसी के साथ शुभमन गिल और साईं सुदर्शन दूसरे मैच में टीम के साथ जुडेंगे. टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच इंग्लैंड लायंस के साथ होगा. ये मैच 30 मई से 2 जून को खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों की हुई Team India में वापसी
इस टीम में करूण नायर, शार्दुल ठाकुर, और ईशान किशन जैसे बड़े नाम है. तनुष कोटियान, आकाश दीप भी शामिल हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आना तय बताया जा रहा है.
अभिमन्यु ईश्वरन के करियर की शुरूआत और घरेलू क्रिकेट में प्रर्दशन
ईश्वरन ने बंगाल के खिलाफ खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. ऱणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रर्दशन के कारण उन्हें ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्ऱॉफी में खेलने का मौका मिला.