हाल ही में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। ऐसे में जून में होने वाली इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम में ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया जाएगा। जो आगे कई सालों तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं प्रदान कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर की बात करें तो केएल राहुल और दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल और यशस्वी संभालेंगे ओपनिंग
इंग्लैंड दौरे पर यह बात तो लगभग तय दिखाई दे रही है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भी ही भारत के लिए ओपनिंग बैट्समैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। जायसवाल पिछले काफी कुछ समय से भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा ओपन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपन में अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि यही दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बात अगर भारत के वीडियो लोडर की करें तो नंबर तीन पर गिल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं तो वही नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की वापसी मैदान में हो सकती है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है नंबर पांच पर ऋषभ पंत और नंबर 6 पर जडेजा के साथ-साथ नंबर 7 पर नीतीश कुमार रेड्डी तो मैदान में उतर जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इंग्लैंड की पिच पर स्पिनर्स को कम मदद मिलती है। ऐसे में जडेजा के रूप में भारत के पास पहले से ही स्पिनर खिलाड़ी मौजूद है। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शामिल किया जा सकता है।