28 अगस्त को दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत के साथ ही भारत के 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ दलीप ट्रॉफी के पहले दिन ही विदर्भ के युवा बल्लेबाज दानिश ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया है। बल्कि 21 साल के इस बल्लेबाज ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके चारों तरफ सनसनी मचा दी है।
दिलीप ट्रॉफी में दानिश का दोहरा शतक, गंभीर को मिला अगला कोहली
21 साल के दानिश मालेवर ने शानदार बल्लेबाजी की और ईस्ट जोन के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले दिन 219 गेंद में कुल 198 रन बनाए जिसमें 35 चौके और एक छक्का भी शामिल था। हालांकि अब मुकाबला का दूसरे दिन उन्होंने दो रन बनते ही अपनी डबल सेंचुरी को पूरा कर लिया है।
बता दें, उन्होंने इससे रणजी फाइनल में भी शतक ठोका था, वही कल शतक और आज दोहरा शतक ठोककर 21 साल की उम्र में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है. गंभीर को भारतीय टीम के लिए अगला कोहली भी साबित हो सकते है.
विदर्भ टीम के लिए खेली थी विनिंग पारी
8 अक्टूबर 2003 में नागपुर में पैदा हुए दानिश मालेवर ने पहली बार 2024 की रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के दौरान सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने मुंबई टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में 79 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले से रनों की बारिश करते हुए दिखाई दिए थे। दानिश ने पहली पारी में 153 रन बनाए और दूसरी पारी में 73 रन बनाए । उन्होंने अकेले के दम पर विदर्भ की टीम को रंजीत ट्रॉफी का न सिर्फ चैंपियन बनाया बल्कि उसके बाद से ही उनके खेल में और निखार आता गया।
सेंट्रल जोन टीम के कप्तान ने खोली 125 रनों की परी
दानिश मालेवार से पहले नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गैरों में 125 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि यश राठौड़ ने 32 रन बनाए तो वही आर्यन जुयाल ने 60 रन बनाने का काम किया।
Read More : रियान पराग को मिली कप्तानी, अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टूर्नामेंट में रोहित, राहुल, अभिषेक को मिला मौका