चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी तैयार होना है. पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी इस बार रोहित शर्मा के कप्तानी में खेली जानी है. इस ट्रॉफी को जीत कर वनडे विश्वकप की हार का गम कम करना चाहेंगे हिटमैन. इसके लिए भारतीय टीम को स्क्वाड भी अभी तैयार करना बाकी है क्योकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद टीम में बड़ा बलाव देखने को मिल सकते है.

हालाँकि, भारतीय टीम के पास अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले केवल 3 वनडे मैच बचे है तैयारी करने के लिए. ऐसे में कई दिग्गज बड़े नाम और घरेलु प्रदर्शन देख कर भी खिलाड़ी का चयन कर सकते है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज ने भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा भविष्यवाणी कर दी है.

दिनेश कार्तिक ने बताया रोहित का ओपनिंग साथी

दिनेश कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की ओपनिंग जोड़ी का चुनाव किया है. वर्ल्ड कपट 2023 की टीम के ज्यादा खिलाड़ी ICC चैंपियन ट्रॉफी के लिए मौका दिया जा सकता है. वही ओपनिंग के लिए कार्तिक ने यशस्वी को मौका नहीं दिया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है लेकिन प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल ही है. दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर यह माना की यशस्वी की जगह शुभमन गिल को रोहित का ओपनर पार्टनर बनाया जा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी होंगे बैकप खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक ने एक सवाल एक जवाब  में यह बात कही. सवाल था क्या चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में जाना चाहिए और यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए? इसके जवाब में कार्तिक ने कहा रोहित शर्मा और शुभमन गिल का कॉम्बिनेशन बहुत बढ़िया है. हां, मैं मानता हूं कि जायसवाल के पास अवसर है कि वो बैकअप ओपनर बनें और यदि शुभमन अच्छा नहीं करते हैं तो जायसवाल को भी मौका जरूर मिलेगा. वहीं भारत का मिडिल ऑर्डर भी बहुत मजबूत है.”

शुभमन गिल बन चुके उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी में वनडे के लिए रोहित शर्मा तो टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. लेकिन इन दोनों फ़ॉर्मेट के लिए उपकप्तान शुभमन गिल ही है. हार्दिक पांड्या को पीछे करते हुए वह उपकप्तान बने है. दिनेश कार्तिक ने कहा है कि भारत के पास 3 वनडे बाकी है ऐसे मुझे पूरा यकीं है शुभमन गिल ही रोहित के ओपनर बनेंगे.

ALSO READ:IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का प्लेइंग XI हुआ फाइनल! रोहित शर्मा ने अपने जिगरी यार को किया कुर्बान