T20 WORLD CUP

ICC T20 WORLD CUP 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. कुछ खुश हुए तो निराश भी हुए . ऐसे ही एक खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर के सिलेक्शन की राह देख रहे थे लेकिन हुआ नहीं. इससे पहले भी वह आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्वकप खेल चुके है. लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम चयन न होने के बाद अब टीविश्वकप से 1 दिन पहले संन्यास का घोषणा कर दिया है. बता दें, भारतीय टीम का अभियान आयरलैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा. जो कि 5 जून को खेला जायेगा.

इस भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टी20 विश्वकप में उनको मौका नहीं मिला. बीच आईपीएल में टीम का ऐलान किया गया. आईपीएल खत्म होते ही उन्होंने आईपीएल से संन्यास का घोषणा किया. लेकिन अब कुछ दिन बाद टी20 विश्वकप से 1 दिन पहले ही संन्यास ले लिया. उन्होंने इससे पहले भारतीय टीम में आईपीएल में प्रदर्शन कर के टी20 विश्वकप में जगह बनाया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया और संन्यास का घोषणा कर दिया. बता दें उन्होंने अपना संन्यास अपने जन्मदिन के दिन ही किया है.

ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का करियर

धोनी से पहले क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक पत्र लिखा बता दिया कि अब वह क्रिकेट के मैदान पर बतौर क्रिकेटर नहीं दिखेंगे। कार्तिक अब बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में हैं। क्रिकेटर रहते हुए भी कार्तिक ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी।

अगर उनके करियर में अचीवमेंट की बात करे तो काफी ज्यादा है उन्होंने  2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतना, मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल जीतना शामिल है। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले जिसमें 25 की औसत से 1025 रन बनाए। कार्तिक ने भारत के लिए 94 वनडे मैच खेले और 1752 रन बनाए। कार्तिक ने भारत के लिए 60 टी20 मैच भी खेले और इनमें 686 रन बनाए।

ALSO READ:IPL 2025 से पहले रिकी पोंटिंग ने चली बड़ी चाल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन!