राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एलिमिनेटर 2 में अपना अंतिम मैच खेला था, इस मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. दिनेश कार्तिक ने जैसे ही संन्यास का ऐलान किया वैसे ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ये कहना शुरू कर दिया कि दिनेश कार्तिक को अभी कुछ और साल क्रिकेट खेलना चाहिए, इस पर दिनेश कार्तिक का क्या राय है भारतीय क्रिकेटर ने खुद इसका जवाब दिया है.
क्या संन्यास से वापसी करने वाले हैं Dinesh Karthik?
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा कि दिनेश कार्तिक में अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है. अब दिनेश कार्तिक ने खुद इस पर चर्चा की है कि क्या वो आगे क्रिकेट खेलेंगे या उन्होंने अपना अंतिम फैसला ले लिए है?
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि
“शारीरिक तौर पर अगले 3 साल खेलने के लिए मै फिट हूं. खासकर, जब से इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया है, अब खेलना आसान हो गया है. मुझे नहीं लगता है कि मेरी लाइफ में बहुत ज्यादा परेशानी है, मैंने अपने तकरीबन 3 दशक के करियर में कभी चोट के कारण कोई मैच मिस नहीं किया.”
उन्होंने आगे कहा कि
“मुझे हमेशा फिटनेस का साथ मिला. साथ ही शरीर और इंजरी कभी समस्या नहीं बनी, लेकिन क्या अगले 3 सालों तक खेल पाउंगा? इस सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक कहते हैं कि शारीरिक तौर पर फिट हूं, लेकिन इसके लिए मानसिक तौर पर फिट होना होगा.”
टी20 विश्व कप 2024 में बतौर कमेंटेटर दिखेंगे Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास के ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास से वापसी की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि एक बात तो तय है कि दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में नजर आयेंगे. दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के साथ नहीं बल्कि आईसीसी की टीम में नजर आयेंगे. दिनेश कार्तिक को बतौर कमेंटेटर जगह मिली है.
Dinesh Karthik का करियर रहा है शानदार
दिनेश कार्तिक के करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है, इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल विजेता भी बनाया है.
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 257 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 234 पारियों में 4842 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्द्धशतक जड़े हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रनों का रहा है. आईपीएल में अब तक दिनेश कार्तिक ने 466 चौके और 161 छक्के जड़े हैं.
वहीं भारत के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट मैचों के अलावा 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं.