Dhruv Jurel new MS Dhoni

MS Dhoni: दलीप ट्रॉफी का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी (India A vs India B) के बीच खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम (Team India) दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन करने वाली है. वहीं दलीप ट्रॉफी से भारत को एक महेंद्र सिंह धोनी जैसा विकेटकीपर मिल गया है.

इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में रन तो ज्यादा नहीं बनाया, लेकिन अपने विकटकीपिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है और अब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से होने लगी है.

ध्रुव जुरेल की हो रही है महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से तुलना

दलीप ट्रॉफी 2024 में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) इंडिया ए का हिस्सा हैं. इस दौरान वो पहले मैच में बल्लेबाजी में तो कुछ खास नही कर सके, लेकिन विकेटकीपिंग में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली पारी में वो सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके.

हालांकि ध्रुव जुरेल ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी ने 2004-05 में ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए एक पारी में 7 कैच लपके थे, अब ध्रुव जुरेल ने भी विकेट के पीछे से वही कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने इंडिया ए के लिए 1 पारी में 7 कैच लपक कर अपनी टीम को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है.

वहीं इस लिस्ट में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है, जिसका नाम सुनील बेंजामिन (Sunil Benjamin) हैं. उन्होंने 1973-74 के सीजन में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए 6 कैच लपके थे. 2004-5 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सुनील बेंजामिन का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब ध्रुव जुरेल ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया है.

भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल ने मात्र 23 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया है. वो भारत के लिए अब तक कुल 3 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 63.33 के शानदार औसत और लगभग 54 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रनों का है और उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है.

सोशल मीडिया पर उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं और उन्हें ऋषभ पंत और संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मान रहे हैं.

ALSO READ: केएल राहुल नही रहेंगे लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा, आईपीएल 2025 में इस टीम के होंगे कप्तान, दलीप ट्रॉफी के मैच में खुला राज