इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनी 10 फ्रेंचाइजी ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए पूरी की जान लगाती हुई नजर आ रही है। मैदान पर खेले गए हर मुकाबले को जहां क्रिकेट प्रेमी खूब इंजॉय कर रहे हैं तो वहीं बात अगर इस सीजन में सीएसके की करें तो सीएसके की टीम ठंडी नजर आई है। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज आउट ऑफ़ द फॉर्म नजर आ रहे हैं। चेन्नई के लिए एक तरफ खेल दिखाने वाले शिवम दुबे का बल्ला इस सीजन कुछ खास लय में नजर नहीं आ रहा है। इस बीच अगर बात शिवम के निजी जिंदगी की करें तो एक समय ऐसा था जब शिवम ने अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
7 साल बड़ी है शिवम की पत्नी
सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज कि अगर निजी जिंदगी की बात करें तो शिवम शादीशुदा है। उनकी पत्नी का नाम अंजुम खान है और वह दो बच्चों के पिता भी हैं। दुबे की लव स्टोरी बेहद अलग है दरअसल उन्होंने मुस्लिम लड़की अंजुम से शादी की है। जो उनसे लगभग 7 साल बड़ी है।
शिवम की शादी के लिए राजी नही था परिवार
भारतीय टीम के बल्लेबाज के लिए शिवम दुबे का परिवार बिल्कुल भी राजी नहीं था। शादी से पहले अंजुम एक्ट्रेस थी और वह मुंबई में शिवम और उनकी दोस्ती हुई थी यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें खुद नहीं पता चला। लेकिन शिवम दुबे हिंदू है और अंजुम मुस्लिम की जिसकी वजह से शिवम का परिवार अंजुम से उनकी शादी को लेकर तैयार नहीं था। लेकिन खिलाड़ी की जिद के आगे उनका परिवार झुक गया और दोनों के घर वालों ने इस रिश्ते को कबूल कर लिया।
We loved with a love which was more than love …
And now this is where our forever starts ❤️Just Married …
16-07-2021 #togetherforever pic.twitter.com/2SlVDNeO2h— Shivam Dube (@IamShivamDube) July 16, 2021
आखिर कौन है अंजुम खान
मौजूदा समय में शिवम दुबे की पत्नी अंजुम शिवम से 7 साल बड़ी है और उत्तर प्रदेश से आती है। इनका जन्म सितंबर 1986 में हुआ था। अंजुम ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ली है वही जून 1993 में जन्मे दुबे मुंबई के परिवार से हैं। अंजुम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गई थी और उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया। कई सारे टीवी सीरियल्स में भी काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर वॉइस आर्टिस्ट अपनी आवाज दी है।