IPL 2025 ,Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब गिनती के दिन बचे हुए है. भारतीय टीम और दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिए. जिसमें कई मजबूत टीम का बुरा हस्र हुआ जिसमे पाकिस्तान और इंग्लैंड भी थे जो एक मैच ना जीत सके. जिसकी वजह लीग मैच से ही बाहर हो गये . इसमें इंग्लैंड टीम भी थी जो लीग मैच से बाहर हुई. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिए है.
Delhi Capitals को बम्पर झटका, धाकड़ खिलाड़ी ने IPL से नाम लिया वापस
Delhi Capitals के पूर्व दिगज खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नीलामी से पहले टीम का साथ छोड़ दिया था. अब दिल्ली कैपिटल्स को एक और बाड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने अपना नाम IPL 2025 से वापस ले लिया है. हैरी ब्रूक ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लिया है। यह लगातार दूसरी बार है जब इंग्लिश बल्लेबाज ने ऐसा किया है. उन्होंने अपने बयान में लिखा है कि,
‘मैंने आईपीएल के अगले सत्र से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं।’ उन्होंने कहा , ‘यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी श्रृंखला की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं’
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में हैरी ब्रुक की टीम इंग्लैंड बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. आगे ब्रुक ने कहा कि,
‘इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं, लेकिन मुझे वह करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर है’
लगेगा 2 साल का बैन
आईपीएल 2025 में ही नहीं पिछले साल भी हैरी ब्रुक ने अपने दादी के निधन की वजह से अपना नाम वापस लिया था. इस बार नीलामी में अपना नाम देने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनको 6.25 करोड़ रुपये में ख़रीदे थे. लेकिन इस बार BCCI के नए नियम के अनुसार खिलाड़ी बिकने के बाद अपने नाम वापस लेने पर 2 साल का बैन का नियम है. इसलिए हैरी ब्रुक पर बैन का खतरा बढ़ चुका है.