Delhi Capitals IPL 2025

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब सिर्फ 4 महीने का समय बचा हुआ है. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने लगभग अपनी कमर कस ली है और अब अपनी एक नई टीम भी तैयार कर ली है. आईपीएल 2025 में कई टीमों को अपने लिए कप्तान की जरूरत है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को भी कप्तानी की जरूरत होगी, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज करने का फैसला किया था.

इसी बीच दुबई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 लीग की शुरुआत 11 जनवरी से शुरू हो रही है. इस टी20 लीग के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल लीग टी20 लीग में टीम दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के नाम से खेलती है. हालांकि आईपीएल के लिए अभी तक फ्रेंचाइजी (Delhi Capitals) ने कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है.

सिकंदर रजा को Delhi Capitals ने बनाया दुबई टीम का कप्तान

इंटरनेशनल लीग टी20 लीग के लिए फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है उसका नाम सिकंदर रजा है. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के टी20 कप्तान हैं. वहीं 2024 में उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है, ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है.

पिछले सीजन इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने की थी, डेविड वार्नर ने दुबई कैपिटल्स की टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया था, लेकिन वो फाइनल में टीम को जीत नहीं दिला सके थे, ऐसे में इस बार टीम की कमान सिकंदर रजा को दी गई है और उनके जिम्मे टीम को चैम्पियन बनाने की जिम्मेदारी होगी.

दुबई कैपिटल्स के लिए सिकंदर रजा का प्रदर्शन रहा है बेहद शानदार

जिम्बाब्वे के आलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा पिछले 2 सालों से इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के टीम का हिस्सा हैं, इस दौरान सिकंदर रजा ने दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए 21 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 522 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 16 विकेट झटका है.

दुबई कैपिटल्स को सिकंदर रजा का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली लगा है, ऐसे में फ्रेंचाइजी ने साल 2025 के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

ALSO READ: Team India 2025 cricket schedule: चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप और इंग्लैंड का दौरा, टीम इंडिया साल 2025 में खेलेगी 50 मैच!